नई दिल्ली/लखनऊ : नोएडा के लाइक घोटाले में बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, एबलेज इंफो सल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपने आप को दिवालिया घोषित कर गायब होने के फिराक में थी. इसलिए ही अरबों का कारोबार करने के बावजूद इस कंपनी ने जो ऑडिट रिपोर्ट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा कराई है, उसमें चार करोड़ का घाटा दिखाया गया था.
एसटीएफ को अब तक 6000 शिकायतें मिल चुकी हैं
कंपनी के खिलाफ एसटीएफ को अब तक 6000 शिकायतें मिल चुकी हैं. इस कंपनी ने न सिर्फ देश में ठगी की है विदेश में रह रहे लोगों को भी ठगा है. लगातार बढ़ रही शिकायतों की संख्या के बाद एसटीएफ ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. कंपनी के प्रमोशन के लिए काम करने वाले सेलेब्रेटिज से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें : लाइक घोटाला : यूपी एसटीएफ ने कहा- सनी लियोनी से भी हो सकती है पूछताछ
यह भी पढ़ें : 'लाईक घोटाला' : 27 साल का 'डिजिटल नटवर लाल', जानें अनुभव मित्तल की पूरी कहानी
भागने से ज्यादा दिवालिया होने की तरफ अग्रसर थी
करोड़ों की धोखाधड़ी के जांच अधिकारियों के अनुसार कंपनी भागने से ज्यादा दिवालिया होने की तरफ अग्रसर थी. 2016-17 वित्तीय वर्ष के लिए अभी कंपनी की तरफ से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अपनी बैलेंसशीट जमा करवाने में समय था. ऐसी आशंका है कि कंपनी इस बार भी घाटा ही दिखाती.
मेंबर्स के अलावा और कहीं से भी पैसा नहीं आ रहा था
जिससे दिवालिया घोषित होने में कोई दिक्कत नहीं होती. जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के पास मेंबर्स के अलावा और कहीं से भी पैसा नहीं आ रहा था. इसी पैसे को कंपनी उन्हीं मेंबर्स को अपना कमीशन और खर्चे काटकर लौटा रही थी.
यह भी पढ़ें : 'लाइक' घोटाले पर राजनीति भी शुरू, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
यह भी पढ़ें : नोएडा: सोशल मीडिया पर लाइक के बदले पैसे दिलाने के नाम पर 7 लाख लोगों से 3700 करोड़ की ठगी का खुलासा
सदस्यों के पैसे को कंपनी ने अन्य जगहों पर डायवर्ट किया
सदस्यों के इसी पैसे को कंपनी ने अन्य जगहों पर डायवर्ट किया है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है. एसटीएफ की टीमों ने गाजियाबाद और नोएडा स्थित कंपनी सहित कई जगह छापेमारी की. इसमें एसटीएफ ने कुछ डिजिटल सुबूत भी एकत्र किए.
लाइक घोटाला : दिवालिया घोषित होकर गायब होने के फिराक में थी कंपनी
एबीपी न्यूज
Updated at:
08 Feb 2017 11:42 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -