'वेब वर्क' खुलासा : नवाजुद्दीन को कंपनी ने दिया था 1 करोड़, निवेशकों को 'झटका'
नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में 'लाइक' के नाम पर हुए 500 करोड़ रुपए के घोटाले में यूपी पुलिस ने नया खुलासा किया है. यूपी पुलिस ने बताया है कि प्रचार करने के लिए वेब वर्क नाम की इस कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी को एक करोड़ रुपए दिए थे. इसके साथ ही यूपी पुलिस ने निवेशकों को झटका देते हुए कहा कि कंपनी की जो हालत में उसमें किसी निवेशक को पैसा नहीं मिल सकता है.
44 करोड़ रुपये की राशि कंपनी के बैंक खातों में सीज कर ली गई है
पुलिस ने शनिवार को बताया कि 44 करोड़ रुपये की राशि कंपनी के बैंक खातों में सीज कर ली गई है. इसके साथ ही 6 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भी बरामद हुआ है. कंपनी के पास 69 हजार लोगों की आईडी थी और निवशकों के फार्म थे. करीब ढाई लाख लोगों को चूना लगाते हुए 500 करोड़ का यह घोटाला किया गया है. कंपनी के निदेशक के पास एक मर्सडीज कार और करीब एक करोड़ का नकद बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें : आर्ची ने कांगड़ा में खुद को बताया था 'टीना', पढ़ाई के 'प्रेशर' के कारण खुद गई थी !
यह भी पढ़ें : तिहाड़ के लिए रवाना हुआ शहाबुद्दीन, गुप्त तरीके से सिवान जेल से निकाला गया
कंपनी ने छह करोड़ 75 लाख रुपए में ऑफिस की इमारत खरीदी थी
कंपनी ने छह करोड़ 75 लाख रुपए में ऑफिस की इमारत खरीदी थी. इसके साथ ही कई अन्य चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं. इसमें पता चला है कि जिन इंटरनेट लिंक पर निवेशकों से लाइक कराए जाते थे वो फर्जी कंपनियों के होते थे. साथ ही किसी भी कंपनी से वेब वर्क को कोई विज्ञापन का काम नहीं मिला था. निवेशकों के साथ इनकी कोई पारदर्शिता नहीं थी. जो पैसे इन्होंने लौटाए हैं वो निवेशकों से लेकर ही दूसरे निवेशकों को दिए हैं.
ट्रेडिंग कंपनी वेब वर्क के दो निदेशकों को गिरफ्तार कर लिया गया था
इससे पहले सोशल ट्रेडिंग कंपनी वेब वर्क के दो निदेशकों को गिरफ्तार कर लिया गया था. नोएडा पुलिस ने 'फर्जीवाड़े' की तमाम शिकायतों के बाद यह कदम उठाया था. गौरतलब है कि नोएडा में ही सेशट ट्रेड के नाम पर 37 अरब रुपए का कथित घोटाला हो चुका है. ऐसे में यह इस तरहा का दूसरा मामला है. कंपनी के निदेशक अनुराग गर्ग और सुरेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, Web Work भी सोशल ट्रेड की तरह काम करती है.
यह भी पढ़ें : प्रचारक जाकिर नाईक को बड़ा झटका, 'करीबी' को कर लिया ED ने गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : शराब तस्करों का नया कारनामा : गाड़ी पर गाड़ी और गाड़ी में शराब
इसकी स्कीम कुछ ऐसी थी :
- 5 हजार 750 रुपये लगाने पर 60 रुपए रोज़ाना - ऐसे ही 11 हजार 500 रुपये लगाने पर 120 रुपए रोज़ाना - 57 हजार 500 रुपए पर 750 रोज़ाना - 1 लाख 15 हज़ार रुपए लगाने पर 1800 रुपए रोज़ाना की कमाई बताई जाती है