मेरठ: डॉक्टरों के एक सम्मेलन में रशियन बैले डांसरों ने ठुमके लगाए और एंबुलेंस से शराब ढोई गई. मरीज परेशान रहे लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था क्योंकि डॉक्टर ड्रिंक एंड डांस में बिजी थे. अब मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल जांच की बात कह रहे हैं.


मेरठ के लाला लाजपत राय कॉलेज की एल्युमिनाई मीट (92 बैच) में एंबुलेस से शराब लाई गई और फिर डॉक्टरों ने यहां जम कर शराब पी. इसके बाद शराब के नशे में झूमते डॉक्टरों ने रशियन डांसर्स के साथ ठुमके भी लगाए. कई नामी डॉक्टर भी ऐसा करते दिखे.



लाला लाजपत राय की मूर्ति के पायदान पर बैठकर डॉक्टर शराब पी रहे थे और विदेशी लड़कियां साकी बनी हुई थीं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एसके गर्ग अवकाश पर हैं और कार्यवाहक प्रिंसिपल विनय अग्रवाल जांच कराने और फिर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.



मेरठ के सीएमओ भी इस पर एक्शन लेने की बात कह रहे हैं. हालांकि डॉक्टर्स ने इस कार्यक्रम की अनुमति ली हुई थी लेकिन जिस राज्य में कई बार मरीजों को एंबुलेंस वक्त पर नसीब ना होती हो उस राज्य में एंबुलेंस से शराब ढोना कितना सही है?