जम्मू : श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जिंदा कारतूस के साथ एक सैनिक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है आखिर वह गोलियां लेकर क्यों जा रहा था.

पी.के. गौड़ा के पास से 15 चक्र जिंदा कारतूस बरामद हुए

पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स के राइफलमैन पी.के. गौड़ा के पास से 15 चक्र जिंदा कारतूस बरामद हुए. उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. वह दिल्ली की उड़ान पकड़ने वाले था. गौड़ा बिहार के रहने वाले हैं और उनसे जिंदा कारतूस पास रखने के बारे में पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 

महाराष्ट्र : कांग्रेस नेता की सनसनीखेज हत्या के मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार, थी पुरानी रंजिश

साइको किलर संग 'सेल्फी' लेकर फंसे पुलिस वाले, मुस्कुराते हुए खींची थी तस्वीर

यूपी चुनाव : सौ करोड़ से ज्यादा नकदी जब्त, करोड़ों की शराब भी पकड़ी गई