अगले महीने रिटायर होने जा रहे क्लर्क के घर छापा, जमीन, सोना सहित बहुत कुछ मिला
भोपाल : अगले महीने सेवानिवृत्त होने जा रहे सरकारी क्लर्क के घर लोकायुक्त पुलिस ने आज छापा मारा. यहां बड़े पैमाने पर उसकी बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया. लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की प्रशासन शाखा में पदस्थ क्लर्क राजेंद्र बिरथरे के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार से अनुपातहीन संपत्ति बनाने की शिकायत मिली थी.
CP में अमेरिकी महिला से दुष्कर्म मामला : गाइड के खुलासे से दिल्ली पुलिस भी सन्न
शिकायत पर उनके संत नगर के घर पर छापा मारा गया
इस शिकायत पर उनके संत नगर के घर पर छापा मारा गया. अधिकारी ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस के छापे से पता चला कि बिरथरे और उनके नजदीकी रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गयी अनुपातहीन संपत्ति में इंदौर जिले में एक भूखंड, तीन मकान, एक आवासीय बहुमंजिला इमारत के साथ खरगोन जिले में दो स्थानों पर कुल 9.5 एकड़ कृषि भूमि शामिल हैं.
विजय माल्या का आधिकारिक ट्विटर हैंडल 'हैक', किए शर्मनाक ट्वीट्स
उनका परिवार पांच चार पहिया वाहनों का भी मालिक है
उनका परिवार पांच चार पहिया वाहनों का भी मालिक है. उन्होंने बताया कि छापे के दौरान बिरथरे के घर सोने के 1.7 किलोग्राम वजनी जेवरात और चांदी के करीब तीन किलोग्राम वजन के आभूषण भी मिले. उनके घर लगभग दो लाख रपये की नकदी पायी गयी जिसमें बड़ी संख्या में 500 और 1,000 रपये के पिछले महीने बंद हो चुके नोट शमिल हैं.
लिव-इन-पार्टनर के साथ दरिंदगी, हत्या कर शव के टुकड़े कर डाले
परिजनों के करीब 35 बैंक खातों और 22 बीमा योजनाएं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिरथरे और उनके परिजनों के करीब 35 बैंक खातों और 22 बीमा योजनाओं के बारे में भी जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि बिरथरे वर्ष 1982 में सरकारी सेवा में शामिल हुए थे और जनवरी 2017 में सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनकी अनुपातहीन संपत्ति का विस्तृत मूल्यांकन किया जा रहा है.
विजय माल्या का आधिकारिक ट्विटर हैंडल 'हैक', किए शर्मनाक ट्वीट्स
सेवाकाल का कुल वेतन जोड़ा जाए तो वह केवल 25 लाख रुपये
बिरथरे के सेवाकाल का कुल वेतन जोड़ा जाए तो वह केवल 25 लाख रुपये ही बैठता है. लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, बिरथरे और उनके परिवार के सदस्यों के 12 बैंकों में 37 खाते हैं. 18 पॉलिसियों के दस्तावेज मिले हैं. नौ गाड़ियां हैं, जिनमें पांच गाड़ी चार पहिया और चार दोपहिया हैं. उसके अलावा भी कई स्थानों पर निवेश के दस्तावेज मिले हैं. इस मामले की जांच जारी है.