लखनऊ एनकाउंटर : सैफुल्लाह के चचेरे भाइयों को लखनऊ ले गई ATS, चाचा ने बेटों को बताया निर्दोष
![लखनऊ एनकाउंटर : सैफुल्लाह के चचेरे भाइयों को लखनऊ ले गई ATS, चाचा ने बेटों को बताया निर्दोष Lucknow Encounter Two Suspects Are Taken To Lucknow By Ats Father Says They Are Innocent 2 लखनऊ एनकाउंटर : सैफुल्लाह के चचेरे भाइयों को लखनऊ ले गई ATS, चाचा ने बेटों को बताया निर्दोष](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/08140905/5551.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर: कानपुर शहर और पड़ोसी जिले उन्नाव से पकड़े गये दो संदिग्धों को पूछताछ के लिये यूपी एटीएस की टीम आज सुबह लखनऊ ले गयी. इन दोनों के परिजन से भी एटीएस ने पूछताछ की और इस दौरान अन्य संदिग्धों की तलाश में पुलिस का अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा. पुलिस ने यह जानकारी दी.
संदिग्धों के शिक्षक पिता ने अपने बेटों को बताया निर्दोष कानपुर के रिटायर्ड टीचर नसीम के दो बेटों फैसल और इमरान पर आतंकी होने का शक है, सैफुल्लाह इन्हीं का चचेरा भाई था. फैसल और इमरान के पिता नसीम का कहना है कि उनके बेटे बेकसूर हैं.
देखें वीडियो :
सैफुल्लाह के चचेरे भाईयों को ATS ने लिया हिरास्त में कानपुर के एसपी सिटी सोमेन वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के शाजापुर में ट्रेन विस्फोट के बाद यूपी एटीएस की एक टीम ने जाजमऊ की जेके कालोनी से फैसल उर्फ फैजान को हिरासत में लिया था. पड़ोसी जिले उन्नाव की एक लैदर फैक्ट्री से उसके भाई इमरान को पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें : BLOG : पुराने 'टेरर रूट' से मिली है आईएस आतंकियों को मदद, खतरा अभी टला नहीं !
उन्होंने बताया कि एटीएस की टीम ने शहर के बेकनगंज इलाके की रहमानी मार्केट से शकील उर्फ अजगर को भी पकड़ा था लेकिन मार्केट के दुकानदारों के विरोध प्रदर्शन करने के कारण मौका पाकर शकील भाग गया. पुलिस की टीमें शकील की तलाशी में जगह जगह छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी कल रात भर जारी रही और आज भी जारी है.
उन्नाव से पकड़े गये दोनो संदिग्धों को लखनऊ लाया जा रह है वर्मा ने बताया कि यूपी एटीएस की टीम आज सुबह करीब तीन बजे कानपुर और उन्नाव से पकड़े गये दोनो संदिग्धों को लेकर लखनऊ रवाना हो गयी. उन्होंने बताया कि एटीएस की टीमें कानपुर में कुछ और संदिग्धों की तलाश में हैं. हालांकि उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि इनका मध्यप्रदेश की घटना से संबंध है.
यह भी पढ़ें : जानें: ISIS के आतंक और क्रूरता की पूरी कहानी, कितना खतरनाक है इसका मकसद
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन दोनो सगे भाइयों के अन्य परिजन से भी एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है. उधर कानपुर पुलिस के आईजी जोन जकी अहमद ने बताया कि इन दोनो संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद कानपुर के रेलवे स्टेशन, बस अडडे, मॉल, मल्टी प्लेक्स, भीड़ भरे बाजारों की सघन जांच के आदेश पुलिस को दिये गये हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)