IPL में मौका दिलाने के नाम पर ठगे 5 लाख रुपये, आरोपी के तलाश में जुटी साइबर सेल
Lucknow Fraud : आईपीएल में खेलने का मौका दिलवाने का झांसा देकर आरोपी ने 5 लाख रुपये की ठगी कर दी, एडिशनल डीसीपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
![IPL में मौका दिलाने के नाम पर ठगे 5 लाख रुपये, आरोपी के तलाश में जुटी साइबर सेल Lucknow Fraud 5 lakh cheated in the name of getting a chance in IPL cyber cell engaged in search of the accused IPL में मौका दिलाने के नाम पर ठगे 5 लाख रुपये, आरोपी के तलाश में जुटी साइबर सेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/a6ad5851e7c528a882b911988e2a57061677223818493124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow: लखनऊ के क्रिकेटर अभिलेख सिंह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ब्रेक दिलाने में मदद करने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी की गई. उन्होंने इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद गौतमपल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज से पास आउट अभिलेख ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि 2019 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक अभ्यास मैच के दौरान उसकी मुलाकात कृष्ण कुमार झा से हुई थी.
आरोपी ने खिलाड़ी से ठगे 5 लाख
क्रिकेटर ने बताया कि उसने पहले मुझे आईपीएल में खेलने का लालच दिया और 17 लाख रुपए की मांग की. मैंने इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने में असमर्थता व्यक्त की. उसने मुझे एक राज्य के लिए खेलने के लिए 5 लाख रुपए के एक और सौदे में फंसाया. किसी तरह, मैंने अपने माता-पिता से पैसे लेने में कामयाबी हासिल की और फिर चेक के माध्यम से भुगतान किया. मुझे प्रतीक्षा के लिए बोला गया और मैंने कुछ दिनों के लिए अरुणाचल प्रदेश में एक अतिरिक्त के रूप में डेरा डाला, लेकिन टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, जो आईपीएल खेलने के लिए एक आवश्यकता है.
साइबर सेल कर रही आरोपी की तलाश
बाद में, जब पीड़ित को खेलने का कोई मौका नहीं मिला, तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. एडिशनल डीसीपी, पुलिस मुख्यालय, अखिलेश सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, हमने आरोपी का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली है. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. वही क्रिकेट खिलाड़ियों का भी ये सपना होता है कि उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिले.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा का 'पालतू भूत' हुआ फेल, दरबार में दो लोगों की मौत पर धीरेंद्र शास्त्री की बोलती बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)