By: एजेंसी | Updated at : 26 Feb 2018 09:58 AM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को बताया कि ‘लश्कर ए तोएबा’ नाम के एक व्हाट्सअप ग्रुप से दूसरे व्हाट्सअप ग्रुप के सदस्यों को ‘आमंत्रण’ मिला. यह ग्रुप राजस्थान में स्कूली छात्र ने कथित रूप से बनाया था.
आतंक निरोधी दस्ते के अधिकारी ने बताया कि व्हाट्सअप पर आमंत्रण भेजने वाला छात्र राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का कक्षा नवमी का छात्र है.
अधिकारी ने बताया, ‘‘उसके पिता आज उपलब्ध नहीं हो सके, इसलिए उससे पूछताछ नहीं की जा सकी. उससे कल पूछताछ की जायेगी.’’ पुलिस ने बताया कि लश्कर ए तोएबा के नाम से ग्रुप को आमंत्रण भेजने के बाद एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने आज मामला दर्ज किया.
साइबर क्राइम प्रकोष्ठ (लखनऊ) नोडल आफिसर अभय शुक्ला ने बताया कि शिकायकर्ता एक व्हाट्सअप ग्रुप का सदस्य था. उसे वहां एक अन्य व्हाटसअप ग्रुप जिसका नाम लश्कर ए तोएबा था उससे आमंत्रण लिंक मिला. जब ग्रुप के सदस्यों ने इस आमंत्रण लिंक को खोला तब उस ग्रुप में कुछ नहीं मिला.
इस आधार पर इस व्हाट्सअप आमंत्रण लिंक को भेजने वाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस बारे में उप्र एटीएस को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार यह आमंत्रण कुछ दिन पहले मिला है.
यूपी एटीएस के आईजी असीम अरूण ने बताया कि अभी तक यह साफ नही हो पाया है कि युवक ने वास्तव में लश्कर व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन किया था या नहीं.
अरूण ने बताया, ‘‘लेकिन उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी और जिस नंबर से यह आमंत्रण लिंक आया था उसकी जानकारी लग गयी है और यह पता चला है कि यह नंबर राजस्थान के भीलवाड़ा का है.' उन्होंने कहा कि हम राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे है.
Lucknow: Police says a case has been registered on complaint of a person who received a message relating to 'Lashkar-e-Taiba' on a WhatsApp group he was part of. Cyber Crime Cell to conduct investigation. pic.twitter.com/SYF6fVBCKD
— ANI UP (@ANINewsUP) February 26, 2018
चलते ऑटो में महिला संग गैंगरेप मामले में बड़ा एक्शन, तीनों आरोपी गिरफ्तार
Hyderabad Police: 4 दिन बेटे की लाश के साथ रहते रहे अंधे मां-बाप, जब बदबू आई तो पुलिस के पास पहुंची खबर और फिर...
डॉक्टर-इंजीनियर जैसे पढ़े-लिखे भी बन रहे साइबर क्राइम के शिकार, क्या है वजह?
गैंगस्टर, जिसके अपराध गाथा से ज्यादा चर्चित हुई 'प्रेम कहानी'!
D-कंपनी से लेकर साइबर माफिया तक: संगठित अपराध की एक लंबी कहानी
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
IPL 2025 Auction: जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
कभी पत्रकार थीं ये दिग्गज हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी थी फिल्मों की राह, पहचाना ?
आलस की वजह से हर साल जा रही 32 लाख लोगों की जान, एक्टिव रहने के लिए रोज दस हजार कदम चलना है जरूरी?