लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के डालीबाग इलाके में महिला की छत से संदिग्ध अवस्था में गिर जाने के बाद मौत हो गई. मृतक महिला के पति वाणिज्य डिप्टी कमीश्नर के पद पर कार्यरत है. घटना के बाद से ही वह लापता है.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद : थाने में घुसकर लड़की को मारा चाकू, भतीजी के प्रेम संबंध से था नाराज
मृतक महिला का पति और सास फरार
सूचना पर आई पुलिस छानबीन करते हुए बहुखंडी मंत्री आवास से सटे धेनुमती अपार्टमेंट की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर पहुंची. जहां पुलिस को महिला और उसके पति की बीच हुई झड़प के कुछ निशान मिले. महिला का बैग और दवाईयां भी बिखरी पड़ी मिली. इस घटना की जानकारी मिलते ही मृत महिला के परिवार वालों ने हंगामा शुरु कर दिया. मृतक महिला के परिवार वालों का कहना है कि पति और सास ने मारपीट कर उसे छत से फेंक दिया. फिलहाल पुलिस को मृतक महिला के फरार पति और सास की तलाश है.
यह भी पढ़ें: पति को है 'पोर्न' की लत, पत्नी की सुप्रीम कोर्ट से गुहार- साइटों पर लगे प्रतिबंध
पुलिस को छत से मिली नींद की गोलियां
मृतक महिला का नाम नम्रता पासवान है. जिसकी शादी गोरखपुर तिवारीगंज के रहने वाले दीप रत्न चौधरी के साथ 10 जून 2015 को हुई थी. दीप रत्न लखनऊ में वाणिज्य टैक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर पद पर कार्यरत है और वह धनुमती अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट 104 में रहता है. घटना की जांच करते हुए जब पुलिस बिल्डिंग के 14लीं मंजिल पर पहुंच तो वहां मृतक महिला का सारा सामान बिखरा हुआ मिला. पुलिस ने छत से नींद की गोलियां भी बरामद की.
फिलहाल पुलिस ने दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश जारी कर दी है.