भोपाल : मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक कांग्रेस नेता के साथ ही कुख्यात गैंगस्टर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. और अब सामने आ गया है इस हत्या का सीसीटीवी फूटेज. सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में साफतौर पर मर्डर का खौफनाक मंजर दिख रहा है.


घर से निकलने पर डरती हैं लड़कियां, बेंगलूरु में दरिंदगी का नया वीडियो !


कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मार दी


जबलपुर में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने रात के अंधेरे में कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाइक सवार बदमाश जबलपुर के कोतवाली थाना एरिया में छुपे हुए थे. जिसमें से कुछ की तस्वीरें सीसीटीवी फूटेज में देखी जा सकती हैं.



दिल्ली : लड़कियों को 'किस' कर के भाग जाता था, वीडियो बनाकर नेट पर डाला


इरादा पुरानी रंजीश में राजू मिश्रा को जान से मारना था 


घात लगाए इन बदमाशों का इरादा पुरानी रंजीश में राजू मिश्रा को जान से मारना था. जैसे ही राजू, कुक्कू पंजाबी के साथ वहां पहुंचे, घात लगाए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. करीब 25 राउंड फायरिंग में राजू मिश्रा और कुक्कू पंजाबी की मौत हो गई.


निर्भया कांड : अपनी दलीलों पर विचार करने की परिस्थितियां बताएं दोषी : SC


सीसीटीवी की तस्वीरों की मदद से ही कातिलों की पहचान


पुलिस ने सीसीटीवी की तस्वीरों की मदद से ही कातिलों की पहचान की है. अब उनकी धर-पकड़ भी चल रही है. लेकिन, इस घटना ने पुलिस व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठा दिया है. इसके साथ ही इलाके के लोग भी इस घटना के बाद से दहशत में हैं.


'चप्पल' से उतारा आशिकी का भूत, मनचलों को भरे बाजार में सिखाया सबक !