भोपाल : मध्य प्रदेश के गुना मे कलेक्टर कार्यलय के बहार उस समय अफरा-तफरी मच गई जब महिलाओं के दो गुट आपस में भीड़ गये. इन्होंने एक दूसरे पर जम पर न सिर्फ लात घुसे चलाये बल्की ईंट और पत्थरों से भी हामला किया. महिलाओं की ऐसी लड़ाई को देख कर हर कोई दंग रह गया.
मथुरा जवाहरबाग कांड : मास्टरमाइन्ड विवेक यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ईंट, पत्थर और लात-घूंसों की बरसात हो रही थी
ईंट, पत्थर और लात-घूंसों की बरसात हो रही थी. जबतक लोग कुछ समझ पाते हिंसा चरम पर पहुंच गई. मामला कुछ यूं है कि पारदी और सहरिया समुदाय के लोगों में लम्बे समय से विवाद चल रहा है. दोनों गुटों को जब मौका मिलता है तब एक दूसरे पर हामला कर देते हैं.
सोशल मीडिया का ‘बहुत प्रभावी ढंग से’ इस्तेमाल कर रहे हैं आतंकी: राहील शरीफ
सहरिया और पारदी समुदाय के लोग भिड़ गये
कुछ दिन पहले इसी पुरानी लड़ाई में सहरिया और पारदी समुदाय के लोग भिड़ गये, जिसमें पारदी समुदाय के एक युवक की मौत हो गई. अब पारदी समुदाय भी ईंट का जबाब पत्थर से देने की फ़िराक में था. जिसके चलते सहरिया समुदाय के लोग डरे हुये थे.
निर्भया कांड : फांसी की सजा पा चुके दरिंदों को लग रहा है 'डर', बदली गई 'कालकोठरी'
जन सुनवाई में कलेक्टर को शिकायत करने पहुंचे थे
जिसकी शिकायत करने मंगलवार को सहरिया समुदाय के लोग मंगलवार को जन सुनवाई में कलेक्टर को शिकायत करने पहुंचे थे. वहां पारदी समुदाय के लोग पहले से मौजूद थे. फिर क्या दोनों समुदाय की महिलाएं आपस मे भीड़ गईं.