भोपाल: मध्यप्रदेश के धार जिले के एक गांव में सात किसानों के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना में अब तक पुलिस ने पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की एक खास टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले में एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे वहीं मंत्री जीतू पटवारी सांवेर में मारे गए एक किसान गणेश के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर की लिंचिंग
सूत्रों के अनुसार मजदूरों से बतौर एडवांस दिए रुपए वापस लेने आए सांवेर तहसील के किसानों ने बुधवार को तिरला थाने पहुंचकर सूचना भी दे दी थी. इस पर समझाइश देते हुए पुलिस ने कहा था, "आप रुपए लेने जाएं लेकिन विवाद मत करना." इससे इतर किसानों को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर उनके साथ लिंचिंग होने वाली है. किसानों के वाहनों में भी आग लगा दी गई. भीड़ से बचने के लिए किसान एक मकान में छिप गए लेकिन भीड़ ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और बेरहमी से उनकी पिटाई की.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
पैसे लेने आए किसानों के साथ जिस तरह हिंसा की गई, उसका रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भीड़ किसानों के ऊपर लाठी-पत्थर बरसाती नजर आ रही है. वहीं पीड़ित किसान जान की भीख मांगते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति को 200 से 300 लोग पीटते दिख रहे हैं. पुलिस की मौजूदगी में भीड़ किसानों को पीटती रही. हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े.
पटना: अपनी मांगों को लेकर सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, मंत्री के घर के बाहर फेंका कचरा और मृत जानवर
जम्मू: अफजल गुरु की बरसी पर फिदायीन हमले का अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम