भोपाल : एक चौंकाने वाली घटना मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में हुई है. वहां एक गांव के स्कूल में मनचलों ने छात्राओं का जीना मुहाल कर रखा था. 26 जनवरी को तो हद ही हो गई. जिस वक्त छात्राएं गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए स्कूल आ रही थी और वहां खड़े मनचलों ने छात्राओं पर छींटाकशी शुरू कर दी.


यह भी पढ़ें :  जिंदगी के रंगमंच पर मौत की 'दस्तक', थम गए थिरकते कदम


चर्चा करके एक साथ मनचलों पर धावा बोल दिया


छात्राएं मनचलों की छींटाकशी से न डरी... न घबराई.. बल्कि उन्हें सबक सिखाने की ठान ली. छात्राओं ने आपस में चर्चा करके एक साथ मनचलों पर धावा बोल दिया. उसके बाद तो मनचलों की मरम्मत का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ जो काफी देर तक चला.


यह भी पढ़ें : सूरत में 'बछड़े का सिर' मिलने के बाद तनाव, पथराव और आगज़नी


लोगों ने दिलेर छात्राओं का खूब हौसला बढ़ाया

वहां मौजूद लोगों ने दिलेर छात्राओं का खूब हौसला बढ़ाया. दिलेर छात्राएं जूते-चप्पलों के साथ मनचलों के सिर से आशिक का भूत उतार रही थीं और लोग वहां खड़े तमाशा देख रहे थे. छात्राओं ने मनचलों को तबतक पीटा जब तक कि उन्होंने पैर छूकर माफी नहीं मांग ली.


यह भी पढ़ें : यूपी : 'जानवर' बने पशु तस्तर, रेलवे फाटक नहीं खोलने पर कर्मी की उंगलियां काटी


ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है


मनचलों की धुनाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सभी लोग इन दिलरे छात्राओं की तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही इलाके के लोग एक दूसरे को इसका उदाहरण देकर बता रहे हैं. पुलिस तक भी मामला पहुंचा है. कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर मनचलों की हिम्मत क्यों बढ़ी हुई थी, पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.


यह भी पढ़ें : फेसबुक पर 'लाइव' हुआ था 'गैंगरेप', तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार