भोपाल : मध्य प्रदेश के देवास से समाज को झकझोर देने वाली खबर आई है. जहां अपने ही सौतेले पिता के शोषण का शिकार दो मासूम बच्चियां हो रही थीं. जिन्होंने अपना दर्द घर के बाहर टिन पर लिखकर साझा किया है. यह देख आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस भी दंग रह गई है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली का शर्मनाक चेहरा, दुष्कर्म के बाद नाबालिग की लगाई बोली, 70 हजार में बेचा
'मम्मी मेरी प्यारी, हमारी इज्जत की सहायता करना'
बच्चियों ने लिखा है कि 'मम्मी मेरी प्यारी, हमारी इज्जत की सहायता करना. हमें इस नरक में छोड़कर क्यों चली गई. तुझे मालूम है हमारे साथ क्या-क्या हो रहा. मम्मी हमें लड़ने की शक्ति देना, हम पापा को मिटा सकें. मम्मी, तू आ जा तेरी बहुत याद आ रही है.'
यह भी पढ़ें : बिहार : CM की शराबबंदी को 'झटका', तस्करों का साथ दे रहा था पूरा पुलिस थाना
सौतेला पिता अपनी ही बेटियों का शोषण करने लगा
'मम्मी हमारी प्यारी हमारे हमेशा साथ रहना, हमारी रक्षा करना. तू आ जा मम्मी, मम्मी तेरे बिना हम अधूरे, तेरी याद आ रही है.' दरअसल इन बच्चियों की मां का निधन छह महीने पहले हो गया था. जिसके बाद सौतेला पिता अपनी ही बेटियों का शोषण करने लगा.
यह भी पढ़ें : भोपाल हत्याकांड : खौफनाक मर्डर केस में फिर दिल दहला देने वाला खुलासा
चाइल्ड हेल्पलाइन एनजीओ के सदस्य हरकत में आए
देवास में घर के बाहर लिखे गए इसी दर्द को देखकर चाइल्ड हेल्पलाइन एनजीओ के सदस्य हरकत में आए. वो बच्चियों से मिले और फिर सौतेला पिता गिरफ्तार किया गया है. ये लाइनें अपने आप में दर्द की पूरी कहानी बयां कर रही हैं. इसे पढ़ने वालों की आंखें गीली हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें : इस 'समझदारी' को सलाम ! लोकल ट्रेन चालक ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान