प्रेमी जोड़ी की जान के दुश्मन बने अपने, युवती ने सुनाई आपबीती
ग्वालियर जिले में एक सवर्ण वर्ग के महिला ने दलित समाज के युवक से प्रेम विवाह क्या किया, उनकी जान के दुश्मन अपने ही बन गए है. युगल ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर जान की रक्षा की गुहार लगाई है.
लव मैरिज अक्सर समाज के लोग स्वीकार नहीं कर पाते हैं. अब ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक सवर्ण वर्ग के महिला ने दलित समाज के युवक से प्रेम विवाह क्या किया, उनकी जान के दुश्मन अपने ही बन गए है. युगल ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर जान की रक्षा की गुहार लगाई है.
मामला मुरार थाना क्षेत्र का है, यहां की क्षत्रिय समाज की युवती को एक दलित वर्ग के युवक से प्रेम हो गया और दोनों ने तीन मार्च केा प्रेम विवाह कर लिया. युवती का आरोप है कि उसके परिजन ससुराल वालों को परेशान कर रहे है, मकान पर भी कब्जा कर लिया है. उसने थाने में आपबीती सुनाई मगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. युवती ने कई आरोप लगाए. जिसके बाद पुलिस ने भी मामले की जांच की.
शादी को नहीं कर रहे स्वीकार
मामले को लेकर जयप्रकाश वर्मा का कहना है कि वह दलित वर्ग है और पत्नी क्षत्रिय है, पत्नी के परिजन उसे लगातार परेशान कर रहे है और वे इस शादी को स्वीकार भी नहीं रहे है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने युगल केा सुरक्षा का पूरा भरेासा दिलाया है. उन्होंने कहा है कि दोनों बालिग है और उन्हें सुरक्षा देने को मुरार थाने के निरीक्षक को निर्देश दिए गए है. युवती के परिजनों को थाने बुलाकर समझाया जाएगा.
ये भी पढ़ें –
पालतू जानवरों के लिए शख्स ने घर में बना डाली ऐसे 'सुरंग', मस्ती करते नजर आए पैट्स
धधकती आग पर शख्स ने बनाया मैजिक मटका डोसा, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी