भोपाल : मध्यप्रदेश एटीएस ने 11 लोगों को पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई को सेना की ख़ुफ़िया सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एमपी एटीएस चीफ संजीव शमी ने बताया कि भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सतना जिलों से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर से सेना की सामरिक महत्व की जानकारी एकत्र कर पाकिस्तानी हेण्डलरों को देते थे.


यह भी पढ़ें : चित्रकार ने पीएम मोदी को खून से लिखे खत, इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहा


इस काम के लिए उन्होंने एक एक्सचेंज भी तैयार किया था


जिसके लिए यह लोग दूरसंचार उपकरणों का उपयोग करते थे. इस काम के लिए उन्होंने एक एक्सचेंज भी तैयार किया था. एटीएस चीफ संजीव शमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस जासूसी रैकेट के बारे में खुलासा किया. एटीएस चीफ ने बताया कि अब तक ग्वालियर से पांच, भोपाल से तीन, जबलपुर से दो और सतना से एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.


यह भी पढ़ें : यूपी : पैर छू कर सरेआम छात्र नेता को मारी ताबड़तोड़ गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात


मोबाइल कंपनियों के कर्मचारियों की मिलीभगत के संकेत


साथ ही इस पूरे रैकेट में निजी मोबाइल कंपनियों के कर्मचारियों की मिलीभगत के संकेत भी मिले है. गुप्त सूचनाओं के साथ ही ये गिरोह हवाला, नौकरी और लॉटरी के नाम पर ठगी करने का काम भी करता था. अन्य एजेंसियों ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि यूपी में भी ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया था.


यह भी पढ़ें : यूपी की कानून व्यवस्था पर राजनाथ ने उठाए सवाल, बोले- सरकार बनी तो लगेगी गुंडागर्दी पर लगाम