मध्य प्रदेश: सब इंस्पेक्टर ने नाबालिग का रेप कर बनाया वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उज्जैन के संभाग आयुक्त आनंद शर्मा ने इस घिनौने कृत्य में लिप्त पाए गए आबकारी सब इंस्पेक्टरपंकज जैन को निलंबित कर दिया है.
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर को नाबालिग नौकरानी के साथ रेप कर अश्लील वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के मोबाइल से भी आपत्तिजनक सामग्रियां मिली हैं.
उज्जैन के सिटी एसपी रजनीश कश्यप को एक नाबालिग लड़की ने शिकायत की थी कि वह आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर पंकज जैन के यहां घरेलू काम करती है. आरोपी पंकज जैन उसे ब्लैकमेल कर उसका दैहिक शोषण कर रहा है. इस शिकायत पर पुलिस अधिकारियों को यकीन तक नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की तस्दीक करने के लिए जाल बिछाया. इस दौरान पंकज जैन का नाबालिग नौकरानी के पास फोन आया और उसे इंदौर रोड पर स्थित एक होटल में बुलाया गया.
पुलिस ने इसी होटल में दबिश देकर पंकज जैन को रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी पंकज जैन का मोबाइल भी ज़ब्त कर लिया गया है. सीएसपी कश्यप ने बताया कि आरोपी पंकज के खिलाफ रेप के साथ-साथ पास्को एक्ट की कार्रवाई भी की गई है. आरोपी के मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जिसे जांच के लिए साइबर सेल को सौंप दिया गया है.
10 माह से कर रहा था शोषण एसपी रजनीश कश्यप ने बताया कि आरोपी पंकज जैन 10 महीने से नाबालिग लड़की के साथ रेप कर रहा था. आरोपी ने उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया था. पीड़ित लड़की के पिता को कैंसर है और वह काफी निर्धन परिवार से ताल्लुक रखती है. उसकी दो छोटी बहनें भी हैं. पीड़ित लड़की अपने घर का भरण पोषण करने और पिता की दवाई के लिए घरेलू काम करती थी.
आबकारी सब इंस्पेक्टर निलंबित उज्जैन के संभाग आयुक्त आनंद शर्मा ने इस घिनौने कृत्य में लिप्त पाए गए आबकारी सब इंस्पेक्टरपंकज जैन को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: CM ममता का बीजेपी पर बड़ा हमला, बोलीं- बंगाल के लोग राज्य को चलाएंगे, न कि बाहर के लोग पायलट की याचिका पर 24 जुलाई को आएगा HC का फैसला, तब तक स्पीकर नहीं कर सकते हैं कार्रवाई