भोपाल : मध्यप्रदेश के नीमच में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां स्थानीय बैंक शाखा के पास लगे एटीएम में 70 वर्षीय एक व्यक्ति के बैग से आज कथित रूप से 20,000 रपये चुरा लिये गये.
ससुराल वालों पर सनसनीखेज आरोप, विवाहिता ने कहा- दहेज के लिए हुआ दुष्कर्म
पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से उन्होंने 24,000 रुपए निकाले
नासिर बख्श ने बताया कि कमल चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से उन्होंने 24,000 रुपए निकाले और इन्हें एक बैग में रखा. इसके बाद बैग को बैंक के एटीएम के पास रखकर वह अपनी पासबुक में मशीन पर एंट्री करने लगा.
पिता के मौत की खबर सुनकर रो पड़ी बेटी की 'नृशंस' हत्या की आऱोपी इंद्राणी
किसी ने उनका बैग काटकर उसमें से 20,000 रपए निकाल लिए
बख्श ने कहा कि इसी बीच, किसी ने उनका बैग काटकर उसमें से 20,000 रपए निकाल लिए. कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश राठौर ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बागीचे में बदले जा रहे थे नोट, आधी रात के बाद छापा मार पकड़े 30 लाख रुपए