Pune Crime: पंखे से लटका मिला इंजीनियर का शव, पॉलीथिन में लिपटी थी पत्नी और 8 साल के बेटे की लाश- जांच में जुटी पुलिस
Maharashtra Crime: सुदीप्तो को छत से लटका पाया, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे एक पॉलीथिन बैग से लिपटे थे. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आत्महत्या के एंगल की आशंका जताई जा रही है.
Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के 3 लोंगों के शव एक फ्लैट में मिले हैं. पुलिस के मुताबिक ये लाशें इंजीनियर, उसकी पत्नी और उसके 8 साल के बेटे की हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना पुणे के औंध इलाके की है. उन्हें इसकी जानकारी बुद्धवार (15मार्च) को मिली, जब मृतक के भाई से उनके गुमशुदा होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस तलाशी के लिए उनके घर पहुंची तो दंग रह गई. पुलिस ने वहां पाया कि पिता पंखे से लटका है, उसकी पत्नी और बच्चे का चेहरा प्लास्टिक से लिपटा हुआ है. जिसके बाद इस खबर ने पूरे शहर में सनसनी फैली दी.
मृतक पेशे से था सॉफ्टवेयर इंजीनियर
मृतकों की पहचान 44 वर्षीय सुदीप्तो गांगुली, उनकी पत्नी प्रियंका और एक 8 साल के बेटे तनिष्का के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि सुदीप्तो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और अपने परिवार के साथ यही पुणे में रहते थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक दंपति कई दिनों से किसी के फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे. बेंगलुरु में रहने वाले सुदीप्तो के भाई इस वजह से परेशान होकर अपने एक दोस्त को उनके घर जाकर देखने को कहा. जब दोस्त उनके घर पहुंचा तो फ्लैट पर ताला लगा था. जिसके बाद उन्होंने चतुश्रृंगी पुलिस थाने में दंपति के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
फ्लैट के अंदर था खौफनाक नजारा
चतुश्रृंगी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, शिकायत के बाद पुलिस ने कपल के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया, जिसमें पाया गया कि फोन फ्लैट के अंदर ही है. जिसके आधार पर पुलिस ने एक डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट में प्रवेश किया. फ्लैट के अंदर के खौफनाक नजारे को देख सभी स्तब्ध रह गये.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने सुदीप्तो को पंखे से लटका पाया, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे के चेहरे के चारों ओर पॉलीथिन बैग लिपटा हुआ था. पुलिस ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि शख्स ने पहले अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की और फिर खुद को फांसी लगा ली. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि सुदीप्तो ने अपना कारोबार शुरू करने के लिए एक सॉफ्टवेयर कंपनी की नौकरी छोड़ दी थी. फिलहाल, पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.