(Source: Matrize)
मुंबई: खुद को केंद्रीय मंत्री का रिश्तेदार बताकर चार लाख की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
आरोपी सुनीत रत्न प्रीतम अठावले को 27 सितंबर को दक्षिण मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच जारी है.
मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने खुद के केंद्रीय मंत्री का रिश्तेदार होने का दावा करके कथित रूप से एक घर खरीदार से चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की. मुंबई पुलिस ने इस घटना के बारे में आज जानकारी दी. मुंबई पुलिस के अधिकारी के मुताबिक 38 साल के सुनीत रत्न प्रीतम अठावले ने महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) के एक फ्लैट के फर्जी दस्तावेज देकर शिकायतकर्ता हकीम सलीम शाह से चार लाख रुपये धोखे से ले लिए.
सुनीत रत्न प्रीतम अठावले पर आरोप है कि उसने ने बोरीवली के शिंपोली क्षेत्र में मकान आवंटन के फर्जी कागज तैयार किए और उस पर एनएचएडीए अध्यक्ष उदय सामंत के फर्जी हस्ताक्षर किए और उसे शाह को दिया.
वकोला पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया, “जब शाह फ्लैट पर पहुंचे, उन्होंने वहां किसी और को पाया. उन्होंने एमएचएडीए में काम करने वाले अपने एक दोस्त से बात की और तब उन्हें पता चला कि आवंटन पत्र फर्जी है. इसके बाद अठावले ने शाह का फोन उठाना बंद कर दिया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की.''