मुंबई: बहू और सास के झगड़े के बारे में तो आपने खूब सुना होगा लेकिन दामाद और सास का झगड़ा और फिर गोली चलने तक की नौबत आ जाए शायद ऐसी वारदातें कम ही होती हैं. महाराष्ट्र के अहमद नगर में ऐसा ही एक हत्या का मामला सामने आया है.
दरअसल, राहुल साबले नाम के एक शख्स ने प्रेम विवाह किया था. किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. राहुल की पत्नी नाराज होकर अपनी मां के घर चली गई और वहीं रहने लगी. राहुल जब अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचा तो उसका अपनी सास सविता गायकवाड़ से झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि राहुल ने ताबड़तोड़ अपनी सास पर पिस्तौल से तीन राउंड गोली चला दी. इस घटना में उसकी सास की मौत हो गई.
अपनी सास को गोली मारने के बाद आरोपी राहुल वहां से फरार हो गया. घटना की खबर तुरंत पुलिस को दी गई और जांच में पता चला की सविता गायकवाड़ की मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
UP Budget 2020: योगी आदित्यनाथ ने कहा- समग्र विकास और स्वरोजगार को बढ़ाने वाला होगा ये बजट