एनसीपी नेता रेखा भाऊसाहेब की हाइवे पर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने धारदार हथियार से कत्ल को दिया अंजाम
रेखा भाऊसाहेब जरे अहमदनगर जिले से यशस्विनी महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष थीं. पारनेर तहसील के जाते गांव घाट में रेखा जरे पर तेज धारवाले हथियार से वार किया गया.
मुंबई: यशस्विनी महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष और एनसीपी नेता रेखा भाऊसाहेब जरे की सोमवार को हाईवे पर कहासुनी के बाद हत्या कर दी गई. रेखा अहमदनगर पुणे हाइवे से यात्रा कर रही थीं, जहां कहासुनी के बीच अज्ञात हमलावरों ने तेज धार हत्यार से उनपर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है. कत्ल की इस वारदात के बाद सुपा पुलीस थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
रेखा भाऊसाहेब जरे अहमदनगर जिले से यशस्विनी महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष थीं. पारनेर तहसील के जाते गांव घाट में रेखा जरे पर तेज धारवाले हथियार से वार किया गया. हमला होने के तुरंत बाद उन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया, लेकीन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई.
रेखा जरे अपने बेटे और मां के साथ कार में पुणे से अहमदनगर जा रही थीं. हाइवे पर शिरूर गांव के नज़दीक उनके पीछे बाइक सवार आ रहे थे. बाइक सवार ने रेखा जरे के गले पर धारधार हथियार से वार किया. उसके बाद बाइक सवार हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने बाइक सवार की तलाश मे पांच टीमें लगा दी हैं. इसके अलावा हाइवके के सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.
कौन थीं रेखा भाऊसाहेब जरे? रेखा जरे एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं. 2014 के चुनाव के बाद रेखा जरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं थीं और 4 साल पहले रेखा जरे ने यशस्विनी महिला ब्रिगेड की स्थापना की थी. उनकी हत्या के बाद अहमदनगर जिले में खलबली मची हुई है.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की टिप्पणी पर भारत ने जताया एतराज, कही ये बात उर्मिला मातोंडकर ने शुरू किया नया सियासी सफर, शिवसेना में हुईं शामिल