मुंबई : हवाई यात्रा से पहले मुंबई से चंड़ीगढ़ जा रहे एक विमान में बड़ा हादसा टल गया. उड़ान से पहले एक यात्री ने इंडिगो विमान का सेफ्टी डोर ही खोल दिया. हालांकि, समय रहते उस पर नजर पड़ गई और उस शख्स को पकड़ लिया गया. लेकिन, इस घटना ने विमान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम के दांवों की पोल खोल दी है.


यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश : गिरफ्त में 11 पाक 'जासूस', कॉलसेंटर से आकाओं को भेज रहे थे जानकारियां


मुंबई एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए उड़ान की तैयारी कर ली थी


सूचना के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट 6ई 4134 ने मुंबई एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए उड़ान की तैयारी कर ली थी. इसी दौरान विमान के अंदर अफरा-तफरी मच गई. क्योंकि, एक यात्री ने विमान का इंमरजेंसी गेट ही खोल दिया. आनन-फानन में फ्लाइट स्टॉफ ने उसे पकड़ लिया और सीआईएसएफ के हवाले कर दिया.


यह भी पढ़ें : चित्रकार ने पीएम मोदी को खून से लिखे खत, इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहा


इंडिगो की ओर से स्थानिय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है


इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन फ्लाइट काफी लेट हो गई. इस बीच इंडिगो की ओर से स्थानिय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. गौरतलब है कि विमान का इमरजेंसी गेट खोलना आसान नहीं होता, ऐसे में जांच जरूरी है कि यात्री ने उसे खोल कैसे लिया. सभी यही शुक्र मना रहे हैं कि एक बड़ा हादसा टल गया.


यह भी पढ़ें : यूपी : पैर छू कर सरेआम छात्र नेता को मारी ताबड़तोड़ गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात