नई दिल्ली: मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या की गुत्थी सुलझ चुकी है. पुलिस ने एक दूसरे कातिल मेजर निखिल राय हांडा को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. खास बात ये है कि शैलजा द्विवेदी की पहचान सिर्फ मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी होना नहीं थी, बल्कि वो कई प्रतिभाओं की धनी थीं.

शैलजा द्विवेदी
पंजाब की रहने वाली शैलजा पहले लेक्चरर थीं, लेकिन बाद में उन्होंने दूसरों के लिए जीना शुरू कर दिया था और यहीं से उनकी जिंदगी ने उड़ान शुरू की. शैलजा की एक बड़ी खूबी उनका बेहद खूबसूरत होना भी था. शैलजा ने देश की 48 शादीशुदा सुंदरियों में अपनी जगह बनाई थी. पिछले साल अक्टूबर महीने में हुई मिसेज इंडिया अर्थ के फाइनल में शैलजा ने अपने शहर अमृतसर के साथ पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था.

कौन थी शैलजा-
शैलजा पंजाब के पुतलीघर की रहने वाली थी. उसने डीएवी कॉलेज से ट्रैवल एंड टूरिज्म में ग्रेजुएशन करने के बाद गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से ज्योग्राफी और टाऊन प्लानिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई खत्म करने के बाद शैलजा ने लेक्चरर की नौकरी की और करीब 5 साल तक इस पद पर काम किया. इसके बाद 2009 में जब शादी हुई तो शैलजा ने परिवार संभाल लिया, लेकिन बाद में शादीशुदा जिंदगी के बीच उन्होंने पुणे के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में मॉडलिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ली.

शैलजा पढ़ाई के दौरान सामाजिक कार्यों में भी जुटी रहती थी. एन.जी.ओ. कैच एंड केयर के अंतर्गत गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम किया.

दिल्ली में सेना के मेजर की पत्नी की हत्या के मामले में एक दूसरे मेजर निखिल राय हांडा को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया है. कल दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा का शव सड़क पर मिला था. अमित द्विवेदी ने हत्या का शक अपने साथी मेजर पर जताया था. जिसके आधार पर पुलिस ने हांडा को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली: लव अफेयर में मेजर की पत्नी की हत्या, आरोपी दूसरा मेजर मेरठ से गिरफ्तार

दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास मेजर की पत्नी की गला रेतकर सरेआम हत्या