Delivery Boy की शर्मनाक हरकत, महिलाओं का नंबर सेव कर भेजता था अश्लील वीडियो, जानें पूरा मामला
Malad Crime: मलाड में रहने वाली एक महिला द्वारा अश्लील क्लिप और वीडियो कॉल प्राप्त करने के बाद, उसने पिछले सप्ताह मलाड पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और डिलीवरी बॉय के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराइ.
![Delivery Boy की शर्मनाक हरकत, महिलाओं का नंबर सेव कर भेजता था अश्लील वीडियो, जानें पूरा मामला Malad Crime Delivery boy saved numbers video calling women sent them obscene videos Mumbai Delivery Boy की शर्मनाक हरकत, महिलाओं का नंबर सेव कर भेजता था अश्लील वीडियो, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/90e4edce61eb04bbad67f3c16e6114791676779122476124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malad Crime: अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते है तो सावधान हो जाइए. मुंबई के मलाड से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनी का 27 वर्षीय कर्मचारी महिला ग्राहकों के नंबर सेव कर लेता था.
सामान की डिलीवरी के वक्त महिला कस्टमर के नंबर को सेव करने के बाद डिलीवरी बॉय वीडियो कॉल करता था. साथ ही अश्लील वीडियो भी भेजता था. इतना ही नहीं, डिलीवरी बॉय वीडियो कॉल के दौरान अपने निजी अंगों को प्रदर्शित भी करता था.
महिलाओं को भेजता था अश्लील वीडियो क्लिप
मामले का पता तब चला जब मलाड में रहने वाली एक महिला ने उस डिलीवरी बॉय के खिलाफ मलाड पुलिस (Malad police) के पास शिकायत दी. पुलिस शिकायत मिलते ही एक्शन में आ गई और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने पास से पार्सल लेने वाली महिलाओं के मोबाइल नंबर सेव कर लेता था और बाद में उन्हें अश्लील वीडियो क्लिप भेज देता था. हालांकि मलाड पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने अपना गुनाह कबूला
मलाड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि डीसीपी अजय कुमार बंसल, वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र अधाने और पीएसआई धीरज वायकोस के मार्गदर्शन में टीम बना कर जांच शुरू की गई. आरोपी को पुणे से शुक्रवार (17 फरवरी) की रात को पकड़ लिया है. आरोपी की पहचान ज्योतिराम बाबूराव मंसूले के रूप में हुई है.
आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि पुणे व मुंबई में 20 से 25 महिलाओं को कॉल करने के साथ वीडियो क्लिप भी भेजा है. आरोपी को शनिवार (18 फरवरी) को बोरीवली मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)