नई दिल्ली: बिहार के दरभंगा के सदर थाना इलाके के बाबू भदवा गांव में एक शख्स को मोदी समर्थक होने का खामियाजा जान दे कर चुकाना पड़ा. पीड़ित परिवार का दावा है कि मोदी समर्थक होने के कारण ऐसा हुआ हालांकि पुलिस और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी इससे इंकार कर रहे हैं. सुशील मोदी ने ट्वीट किया,"दरभंगा मामले में मोदी जी का नाम लेकर झूठी बातें की जा रही हैं. ये जमीन विवाद का मामला है और पहले से चला आ रहा है."
परिवार के दूसरे सदस्य घायल हैं जिनका इलाज़ दरभंगा अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक के एक परिजन ने मीडिया से बात करते हुए साफ शब्दों में कहा कि मोदी समर्थक होने के कारण हमारे साथ ऐसा हुआ. उन्होंने कहा देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद उसके पिता ने अपने गांव के एक चौक का नाम नरेंद्र मोदी चौक रख दिया. जिसके बाद महागठबंधन के लोग इसके पूरे परिवार से खफा हो गए और बीच-बीच में परिवार के साथ महागठबंधन समर्थकों द्वारा मार पिटाई होती रहती थी.
पीड़ित परिवार का दावा है कि गांव अल्पसंख्यक बाहुल्य होने की वजह से 'मोदी चौक' नाम लोग को पसंद नही था. लेकिन बिहार उप चुनाव के परिणाम में जीत के बाद महागठबंधन के कुछ लोग अति उत्साहित होकर बीती रात नरेंद्र मोदी चौक पर पहुंचे ओर प्रधानमंत्री का नाम लेकर प्रधानमंत्री को अपमानित करने लगे. जिसका विरोध रामचंद्र यादव के परिवार वाले करने लगे. देखते ही देखते जल्द ही बात मारपीट में बदल गई.
बवाल बढ़ता देख समर्थक वापस भाग गए और कुछ देर बाद रात में अचानक 40-50 की संख्या में तलवार, लाठी-डंडों के साथ अचानक पहुंच कर मार पीट करने लगे. तलवार से हुए हमले में कमलदेव यादव बुरी तरह घायल हो गया, जबकि उन लोगों ने कमलदेव के पिता रामचंद्र यादव को तलवार से गर्दन पर वार कर उनकी हत्या कर दी. यहीं नहीं उनके भाई पर भी समर्थकों ने जानलेवा हमला किया.
मृतक के परिजनों ने तो यह भी आरोप लगाया की जब दो साल पहले मोदी की तस्वीर लगाई गई थी तब भी इसके परिवार के एक शख्स की हत्या कर दी गई थी, साथ ही आने वाले दिनों में एक के बाद एक मोदी समर्थक के परिवार की अर्थी निकलने की धमकी भी मिली थी.
घटना से गुस्साए बीजेपी समर्थकों ने जिलाध्यक्ष हरी साहनी के नेतृत्व ने दरभंगा की मुख्य सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं अस्पताल में भी बीजेपी समर्थको का पहुंचना जारी है. दरभंगा बीजेपी के जिलाध्यक्ष हरी साहनी ने भी पूरी घटना को राजनीतिक और नरेंद्र मोदी के नाम पर एक चौक के नाम रखने के कारण होना बताया. इधर बीजेपी के सड़क जाम करने के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी दिलनवाज अहमद ने आक्रोशित बीजेपी के समर्थकों से बात कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वशासन दिया.
वैसे पुलिस द्वारा घटना का कारण कुछ और भी होने की बात बताई जा रही है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बयान में घायल की भाभी ने घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी थी. लेकिन आज कुछ और मामला बताया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है.