कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बर्दमान जिले में दर्दनाक वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके पीछे कारण था कि लड़के वालों ने उनकी बेटी से रिश्ता तोड़ने की बात कही थी.


कालेधन पर छापा : जिसके पास खाने के पैसे नहीं, उसके नाम पर खुला था लॉकर


आरोपी की बेटी की शादी कुछ ही दिनों में होने वाली थी


आरोपी की बेटी की शादी कुछ ही दिनों में होने वाली थी. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी बेटी की शादी की तैयारी में लगा था. इसी बीच लड़के वालों की ओर से शादी का प्रस्ताव तोड़ दिया गया. इसका कारण यह बताया गया कि लड़की का किसी और लड़के से संबंध था.


Pics : नोटबंदी के बाद तंत्र-मंत्र का नया टोटका, कालेधन का 'कालसर्प' योग !


बेटी का किसी औऱ से संबंध का आरोप लगा रद्द की शादी


स्थानीय नाटूंबाजार निवासी सूजल बरन नाग के यहां फोन आया कि उनकी बेटी का किसी औऱ से संबंध है ऐसे में लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया है. फोन कॉल आने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ काफी बहस की. वह रिश्ता टूटने से काफी तिलमिलाया हुआ था.


साढ़े तीन हज़ार करोड़ की अघोषित संपत्ति की जानकारी : इनकम टैक्स विभाग


पुलिस के अनुसार रात को बहस के बाद सभी सोने चले गए


पुलिस के अनुसार रात को बहस के बाद सभी सोने चले गए. लेकिन, सुबह लोगों ने पाया कि नाग फंदे से झूला हुआ है. इसके साथ ही उसकी पत्नी और बेटी बेड पर मरी पड़ी हैं. उन्हें शायद कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया था. नाग ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था. जिसमें उसने कहा था कि इन सभी मौतों का जिम्मेदार वह खुद है.


Pics : नजफगढ़ हत्याकांड : लड़की का फरार चल रहा दोस्त गिरफ्तार, चौंकाने वाला खुलासा