पत्नी की हत्या के बाद काट ली अपनी भी कलाई, जेब से मिला सुसाइड नोट
एनसीआर के वैशाली इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद एक शख्स ने कलाई काट कर आत्महत्या का प्रयास किया है. उसकी जेब से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है.
नई दिल्ली: एनसीआर के वैशाली इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद एक शख्स ने कलाई काट कर आत्महत्या का प्रयास किया है. उसकी जेब से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है.
सेक्टर-5 वैशाली की यह घटना है. यह घटना तब प्रकाश में आई जब स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को घर से सटे पार्क में बेहोश पाया. कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि हाथ की नस कटी हुई है. अभी उसका गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने उसकी पहचान के बाद जब उसके परिजनों को सूचना देने की योजना बनाई तो दंग रह गई. क्योंकि जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो पाया कि उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. फिर पुलिस ने कड़ी को जोड़ा और आंकलन किया कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने आत्महत्या का प्रयास किया है.
घायल व्यक्ति की पहचान देवजीत दत्त के रूप में की गई है जबकि शव की शिनाख्त पूजा के रूप में हुई है. वे इस इलाके में पिछले करीब 5 साल से रह रहे थे. पुलिस अधिकारी के अनुसार उन्हें सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर सूचना मिली. इसके बाद पत्नी का शव भी बरामद किया गया.
प्राथमिक जांच में पता चला कि पूजा की हत्या गला दबाकर की गई है. हालांकि, मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा. पुलिस के अनुसार 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन परिवार लंच के लिए गया था. इसके करोल बाग स्थित अपने ससुराल भी देवजीत पहुंचा था. रात 11 बजे वो घर लौटे थे.
उसकी जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और वह भी अब आत्महत्या करेगा. उसने लिखा था कि इस परिस्थिति के लिए वह खुद जिम्मेदार है. पिछली रात को उनका बेटा, दिवजीत के ससुराल में रुक गया था.
पुलिस का कहना है कि दिवजीत आर्थिक नुकसान से भी गुजर रहा था. पिछले दिनों समय पर ईएमआई नहीं देने की स्थिति में बैंक ने प्रॉपर्टी भी सीज कर ली थी. पुलिस ने पूजा के परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:
यू ट्यूब वीडियो देखकर ट्यूशन टीचर ने लगा दिया 'दिमाग तेज' करने वाला इंजेक्शन, पुलिस भी हैरान
CM अरविंद केजरीवाल की बेटी से ठगी के आरोप में 3 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी