चोरी के 26 एटीएम कार्ड के साथ 'ठग' गिरफ्तार, कईयों को लगाया चूना
स्थानीय नालासोपारा क्षेत्र में मुंबई पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. यह मुख्य रूप से एटीएम कार्ड्स चोरी करने का काम करता था
![चोरी के 26 एटीएम कार्ड के साथ 'ठग' गिरफ्तार, कईयों को लगाया चूना Man arrested with 26 stolen ATM cards चोरी के 26 एटीएम कार्ड के साथ 'ठग' गिरफ्तार, कईयों को लगाया चूना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/25054308/arrest.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: स्थानीय नालासोपारा क्षेत्र में मुंबई पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. यह मुख्य रूप से एटीएम कार्ड्स चोरी करने का काम करता था. 30 साल के आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उसके पास से कई एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं.
जानकारी तब मिली जब एक शिकायत थाने पहुंची
पुलिस को इस बारे में जानकारी तब मिली जब एक शिकायत थाने पहुंची. इसमें कहा गया कि शिकायतकर्ता जब एटीएम में पैसे लेने गया था उसी समय किसी ने उसके पास से एटीएम कार्ड चुरा लिया. यही नहीं चोरी के बाद उसी कार्ड का इस्तेमाल कर चोरी भी कर ली गई.
काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर ही लिया गया
पुलिस ने लिए उसे पकड़ना एक चुनौती था लेकिन काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर ही लिया गया. नालासोपारा में उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने कुल कितनों को इस तरह से चूना लगाया है.
26 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं
गिरफ्तारी के बाद हुई तलाशी में पुलिस ने इसके पास से 26 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. इसके साथ ही 40 हजार रुपए कैश और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त गिया गया गया है. कई वारदातों की सूचना अब पुलिस को मिल रही हैं.
पालगढ़ और थाने जिलों में भी अपनी कारस्तानी की है
पुलिस ने बताया है कि इस आरोपी ने मुंबई के अलावा पालगढ़ और थाने जिलों में भी अपनी कारस्तानी की है. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही इस मामले में पूछताछ चल रही है. शक है कि कुछ अन्य लोग भी इसके साथ मिले हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
200 ग्राम ड्रग के साथ नवी मुंबई में नाइजीरियन को दौड़ा कर पकड़ा
सरकारी नौकरी का झांसा देकर कमाए लाखों, दिल्ली पुलिस ने दबोचा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)