नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर आज अपने बैग में कथित तौर पर दो कारतूस ले कर जा रहे 29 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ा गया.
अधिकारियों ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजे सुरजमल स्टेडियम स्टेशन की है. जब सीआईएसएफ के अधिकारियों ने व्यक्ति के बैग में .315 बोर कैलिबर के कारतूसों को पकड़ा.


झारखंड : चार दर्दनाक कहानियां, एक हफ्ते में चार महिलाओं को जिंदा जलाया


कारतूसों को बैग की एक्स रे से की गई जांच में पकड़ा गया


उन्होंने कहा कि कारतूसों को बैग की एक्स रे से की गई जांच में पकड़ा गया और व्यक्ति को स्टेशन परिसर में जाने नहीं दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति की पहचान तिमारपुर निवासी कुलदीप के तौर पर हुई है. सीआईएसएफ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है, क्योंकि वह कारतूस रखने को लेकर कोई कागजात नहीं दिखा सका था.


नोटबंदी में फिर जाग गए हैं 'स्पेशल 26' वाले, फिल्मी स्टाइल में हो रही ठगी


एक महिला कुल्हाड़ी के साथ मेट्रो में प्रवेश कर गई थी


इसके साथ ही दो दिनों पहले एक महिला कुल्हाड़ी के साथ मेट्रो में प्रवेश कर गई थी. उसने यात्रा के दौरान उससे एक सहयात्री महिला पर वार भी कर दिया. सुरक्षा में इस बड़ी चूक के बाद एक सीआईएसएफ कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है. शुक्र यही था कि कुल्हाड़ी का वार महिला को लगा नहीं.