नई दिल्ली: अमेरिका में एक 33 साल के व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और खुद को फांसी लगा ली क्योंकि उसकी पत्नी को बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन पसंद थे और उसे इस बात से जलन थी. द न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि क्वींस अपार्टमेंट के दिनेश्वर बुद्धिदात ने 27 साल की अपनी पत्नी डोने डोजॉय की चाकू से गोद कर हत्या कर दी और फिर खुद को पेड़ से लटका लिया. दिनेश्वर की पत्नी एक बार टेंडर के रूप में काम करती थी.
डोजॉय के दोस्तों ने बताया कि बुद्धिदात बेहद ईर्ष्यालु थे क्योंकि उनकी पत्नी ऋतिक की बहुत बड़ी फैन थी. डोजॉय जहां बार टेंडर थीं वहां काम करने वाली माला रामधनी ने कहा, उसने (डोजॉय ने) मुझे बताया कि जब वह एक फिल्म देख रही होती थी या गाना सुन रही होती थी (जिसमें ऋतिक होते थे), तो बुद्धिदात उसे हटाने को कहता था क्योंकि ऋतिक उसे नापसंद थे. रामधनी ने कहा कोई भी फिल्म जिसमें ऋतिक ने अभिनय किया है वह इसे देखना नहीं चाहता था.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पर क्रश की वजह से दिनेश्वर ने पहले भी डोने डोजॉय के साथ मारपीट की थी. ये सब होने के बाद डोजॉय क्वींस अपार्टमेंट में घर छोड़ दिया था. आत्महत्या से पहले खुद दिनेश्वर ने डोने की बहन को मैसेज कर हत्या की जानकारी दी थी. इसके अलावा यह भी बताया था कि अपार्टमेंट की चाबी गमले के नीचे रखी है.
यह भी पढ़ें-
ICC T20 Rankings: हैट्रिक लेकर इतिहस रचने वाले चाहर ने लगाई लंबी छलांग, 88 पायदान का हुआ फायदा