मां के लगातार बीमार रहने से परेशान व्यक्ति ने उसकी हत्या की, मर्डर का केस दर्ज
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक शख्स ने अपनी मां की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह लगातार बीमार रह रही थीं.
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि शख्स अपनी 62 वर्षीय मां के लगातार बीमार रहने से परेशान था. इसी से तंग आकर उसने उनकी कथित तौर पर हत्या की. पुलिस ने युवक के छोटे भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जांच जारी है.
पुलिस निरीक्षक राकेश पगाड़े ने सोमवार को बताया कि यह घटना तारापुर कस्बे में रविवार को हुई जब आरोपी जयप्रकाश ढीबी (30) ने अपनी मां चंद्रावती पर लोहे की छड़ से वार कर उसकी हत्या कर दी. उसकी मां उस वक्त रसोईघर में थी.
पुलिस ने बताया कि चंद्रावती की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के छोटे बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिकारी ने बताया, “आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां हमेशा बीमार रहती थी. वह इससे परेशान हो गया था और इसलिए उसने मां को ‘मुक्ति’ दिलाने के लिए उसकी हत्या कर दी.” उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-
CAA के समर्थन में PM मोदी ने शुरू किया ट्विटर कैंपेन, बोले- नहीं जाएगी नागरिकता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खींची शानदार तस्वीर, सोशल मीडिया पर खूब हो रही वायरल