नई दिल्ली: दिल्ली वेलकम इलाके में शुक्रवार दोपहर बेटी की कब्र पर फातिया पढ़ने पहुंचे एक प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान महफूज खान (35) के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में भेज दिया है.


महफूज पर हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज थे. ऐसे में आशंका है कि रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी है. कब्रिस्तान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. महफूज वेलकम इलाके में रहते थे. उनके परिवार में पत्नी रोशन जहां, एक बेटी, एक बेटा और परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं. वे पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे. शुक्रवार दोपहर 1.15 बजे नमाज पढ़ने के बाद वह कब्रिस्तान में बेटी की कब्र पर फातिया पढ़ने पहुंचे थे.


फातिया पढ़ने के दौरान ही बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. आरोपियों ने मौके पर 15 गोलियां चलाई. इनमें से आठ गोलियां महफूज के सिर, सीने, पेट और हाथों पर लगी. गोलियां चलाकर हमलावर मौके से फरार हो गया. कब्रिस्तान में गोलियां चलने की खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने महफूज को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. हत्या की सूचना से पुलिस के साथ लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई.


कब्रिस्तान पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महफूज के खिलाफ वेलकम और सीलमपुर थाने में हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. फिलहाल, वह जमानत पर बाहर था. पुलिस को आशंका है कि रंजिश के चलते ही वारदात को अंजाम दिया गया है. उधर, महफूज की मौत से परिवार में मातम पसर गया है.


यह भी पढ़ें-


25 साल बाद साथ आ रही हैं SP-BSP, गेस्ट हाउस कांड की वजह से बढ़ी थी दूरी, जानें पूरी कहानी

नए CBI चीफ की तलाश शुरू, यूपी के डीजीपी समेत ये हैं रेस में आगे

देखें वीडियो-