केरल: नाश्ता नहीं बना तो कर दी पत्नी की हत्या, 63 साल का आरोपी गिरफ्तार
क 63 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने समय पर नाश्ता नहीं बनाया था
![केरल: नाश्ता नहीं बना तो कर दी पत्नी की हत्या, 63 साल का आरोपी गिरफ्तार Man killed wife for not making breakfast in Kerala केरल: नाश्ता नहीं बना तो कर दी पत्नी की हत्या, 63 साल का आरोपी गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/28183644/gzbmurder.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोल्लम: केरल के कोल्लम में हत्या का एक अजीब सा मामला सामने आया है. यहां एक 63 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने समय पर नाश्ता नहीं बनाया था. बंटाई पर जमीन लेकर काम करने वाले सोमादास को 58 साल की पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या का कारण जानकर पुलिस अधिकारी और लोग सन्न हैं.
मूल रूप से तिरुवनन्तपुरम के रहने वाली दंपति पिछले कुछ सालों से मवाडी में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि वह किसानी का काम करता था. घटना के दिन वह खेतों पर काम कर के लौटा था और नाश्ता करना चाह रहा था. लेकिन, उसमें देर हुई और फिर उनका झगड़ा हो गया. इस बीच आरोपी ने हमला कर दिया और पत्नी सुशीला को चोट आ गई.
घटना की सूचना पुलिस को हुई और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डाक्टर उसे बचा नहीं सके. दंपति की कोई संतान नहीं है. इस घटना के बाद इलाके में लोग काफी दुखी हैं क्योंकि एक मामूली सी बात पर इस घटना को अंजाम दे दिया गया है. पुलिस अधिकारियों को इस बारे में पूछताछ के बाद पता चला.
अधिकारियों का कहना है कि नाश्ते को लेकर ही झगड़ा शुरू हुआ था. इसके बाद बहस तेज हो गई और आरोपी ने हमला कर दिया. पुलिस ने बताया है कि पहले भी झगड़े की वारदातें हुई हैं. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंची थी. लेकिन, चोट गहरी थी और उसे बचाया नहीं जा सका.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में दर्दनाक वारदात, तांत्रिक के चक्कर में तीन साल के मासूम की कर दी हत्या
पश्चिम बंगाल: चुनावी माहौल में पुलिस को बड़ी सफलता, 4 किलो कोकीन संग तस्कर गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)