गुरदासपुर: पंजाब की बटाला पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ बताए जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि ये शख्स भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान पहुंचाता था और इसके एवज में पैसा लेता था.
जब पाकिस्तान के ननकाना साहेब पहुंचे सिख श्रद्धालु तो लगे थे खालिस्तान के पोस्टर
पुलिस ने बताया कि 2009 और 2012 में गुरमुख सिंह पाकिस्तान जा चुका है. ये धार्मिक यात्रा पर पाकिस्तान गया था और वहां आईएसआई के संपर्क में आया. इसको भारतीय सेना की जानकारी देने के लिए कहा गया.
ऑपरेशन ब्लू स्टार की 33वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे
अमृतसर का रहने वाले गुरमुख सिंह पाकिस्तान को जानकारी और तस्वीरें भेजने लगा. सोशल मीडिया के जरिए वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के आकाओं तक यह जानकारी पहुंचाता था. पुलिस ने इसके पास से सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों और तस्वीरें बरामद की हैं.
पुलिस ने इस शख्स के पास से पासपोर्ट और मोबाइल बरामद किए हैं. ये भी पता चला है कि पाकिस्तान से गुरमुख हथियार मंगाने वाला था जिनको पंजाब में सप्लाई किया जाना था. गौरतलब है कि पाकिस्तान एक बार फिर से खालिस्तान समर्थकों को आतंक के लिए प्रेरित कर रहा है.