गाजियाबाद: खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बीच बीती रात राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उस वक्त हडकंप मच गया जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध युवक को गोली मार दी. ये संदिग्ध युवक गलत इरादे से एयरबेस की दीवार लांघकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था.


भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता के मुताबिक, घुसपैठिए को बेस में दाखिल होने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने उसके पैर में गोली मार दी, जैसा कि एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) है. संदिग्ध युवक खतरे से बाहर है और उसे गाजियाबाद पुलिस की कस्टडी में दे दिया गया है. यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले इस शख्स से कड़ी पूछताछ की जा रही है.


वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, रविवार से ही हिंडन एयरबेस में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने बेस की सुरक्षा को खतरा बताया था. खुफिया एजेंसियों के इंटल-अलर्ट के मुताबिक, लश्कर या फिर किसी दूसरे आतंकी संगठन के आतंकवादी बेस में घुस चुके हैं या फिर घुसने की फिराक में हैं.


इस अलर्ट के बाद से ही बेस के अंदर और आसपास सिक्योरिटी ड्रिल शुरू कर दी गई थी. बेस में मूवमेंट रेस्ट्रिक्ट कर दी गई थी. किसी को ना तो बाहर जाने की इजाजत थी और ना ही अंदर आने की. बेस में मौजूद सभी सिविल कर्मचारी और मजदूरें के आने पर रोक लगा दी गई. बेस के अंदर मौजूद केन्द्रीय विद्यालय को बंद कर दिया गया था. इस सबके बीच बीती रात ये संदिग्ध युवक बेस में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था.


अब तक की जानकारी में संदिग्ध युवक ने अपनी पहचान सुजीत के तौर पर दी है. ये अपने आप को यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला बता रहा है. ये फिलहाल दिल्ली के आनंद विहार मे़ं मजदूरी करता था. लेकिन बेस में घुसने को लेकर ये अपना बयान बार बार बदल रहा है. इसीलिए उससे जुड़ी सभी जानकारियों की बारीकी से तस्दीक की जा रही है. ये शख्स कभी कह रहा है कि खाने की तलाश में वो बेस में घुस रहा था और कभी कह रहा है कि विमान में बैठने के इरादे से ये बेस में घुस रहा था.


हिंडन एयरबेस कई सौ एकड़ में फैला हुआ है और यहां पर भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर की स्कावड्रन है. साथ ही मी-17वी5 हेलीकॉप्टर भी यहां तैनात हैं. हाल ही में सरकार ने इस बेस के एक हिस्से को सिविल एयरपोर्ट में तब्दील करने की घोषणा भी की थी, जहां से रीजनल फ्लाइट उड़ान भर सकेंगी.


पठानकोट हमले के बाद से भारतीय वायुसेना ने अपने सभी एयरबेस की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी है. बाउंड्री-वॉल पर कटीली तार लगा दी गई है. जगह जगह घुसपैठियों को चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं.