नई दिल्ली: पारिवारिक कलह कोई असाधारण बात नहीं लेकिन कई बार इस वजह से कुछ लोग गलत राह अपना लेते हैं. दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़े हुए हैं. एक शख्स ने ऐसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. आरोपी ने ठंडे दिमाग से पूरे परिवार को खत्म करने का प्लान बना लिया.


उसने एक बहुत ही रेयर जहर का इस्तेमाल कर अपनी पत्नी और उसके परिवार के चार सदस्यों को मारने की योजना बनाई. उसने जिस जहर का इस्तेमाल किया वह था थैलियम. आरोपी की सास और साली की तो इससे मौत हो गई जबकि पत्नी, ससुर और एक घरेलु सहायिका इलाज करा रहे हैं. यह जहर बहुत धीरे-धीरे काम करता है और इसके लक्षण जहर देने के काफी दिनों बाद आते हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह अपने आप में इस तरह का पहला मामला है.


पुलिस ने आरोपी वरुण को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक छोटी बोतल में थैलियम जहर भी बरामद हुआ है. पुलिस ने उसका मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किया है जिससे कई सबूत मिल सकते हैं. पुलिस ने बताया है कि वरुण काफी दिनों से ससुराल वालों को मारने की साजिश रच रहा था. इंटरनेट पर उसने जहर के बारे में सर्च किया. साथ ही कई किताबें भी पढ़ीं. यहीं उसने थैलियम जहर के बारे में जानकारी मिली.


आरोपी की सास को गंगाराम में भर्ती कराया गया था, उनकी तबीयत लगातार खराब हो रही थी लेकिन जब कारण पता चला को सभी चकित थे. चिकित्सकों को पता लगा कि महिला को थैलियम जहर दिया गया है. उनकी तबीयत लगातार खराब होती गई और फिर उनकी मौत हो गई. मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद जांच में पता लगा कि आरोपी की साली की मौत भी एक अस्पताल में हो गई.


इसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए. इसके बाद आरोपी की पत्नी, घरेलू सहायिका और ससुर भी बीमार होने लगे. फिर पुलिस को जानकारी मिली की वह जनवरी में घर आया था और सभी को पार्टी के नाम सबको मछली खिलाई थी. इसी में वह थैलियम जहर भी मिला हुआ था. पूछताछ में सारी बातों के खुलासा हो गया. पुलिस ने बताया कि पत्नी का मेडिकल कारणों से गर्भपात कराया गया था जिससे आरोपी काफी नाराज था.


दूसरी तरफ यह भी आरोप लगा है कि आरोपी के विवाहेत्तर संबंध भी हैं. पुलिस पूरे मामले में जांच में लगी है. साथ ही यह भी जांचा जा रहा है कि आखिर उसे जहर मिला कैसे ?


यह भी पढ़ें: 


खुदाई में मिली भगवान बुद्ध की मूर्तियां हुई चोरी, रांची में एक बरामद


अस्पताल के बाहर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, कार्रवाई में एक बदमाश ढेर