मेरठ: युवतियों से छेड़छाड़ के बाद मनचलों की जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल
खिलाड़ी छात्रा और उसकी दोस्त बुधवार को कॉलेज से घर लौट रही थी. तभी बाइक सवार 2 मनचलों ने उन पर अश्लील कमेंट कर दिया. इसके बाद उन लड़कियों ने मोबाइल निकाल कर उन मनचलों का वीडियो बनाया.
मेरठ: बेटियों को मनचलों से बचाने के लिए पुलिस के सारे दावे खोखले साबित रहे हैं. इसलिए अब बेटियों ने खुद ही अपनी लड़ाई लड़ने का निर्णय ले लिया है. इसका ही एक उदहारण बुधवार को देखने को मिला. जब एक लड़की और उसकी साथी पर मनचलों ने अश्लील कमेंट किया और उसके बाद लड़कियों ने मनचलों की जमकर पिटाई कर दी.
घटना सिविल लाइन थाना इलाके की है. खिलाड़ी छात्रा और उसकी दोस्त बुधवार को कॉलेज से घर लौट रही थी. तभी बाइक सवार 2 मनचलों ने उन पर अश्लील कमेंट कर दिया. इसके बाद उन लड़कियों ने मोबाइल निकाल कर उन मनचलों का वीडियो बनाया. इसी दौरान मनचलों ने लड़कियों पर हमला कर दिया और बीच सड़क पर लात घूंसो से जमकर पिटाई करते हुए एक छात्रा को लहूलुहान कर दिया.
घटनाक्रम में अचानक उस समय यू टर्न तब आया जब खिलाड़ियों के पीछे से आ रही उनकी पूरी टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद खिलाड़ियों की टीम ने मनचलों को सड़क पर गिरा-गिरा कर पीटा. खिलाड़ी छात्राओं की हिम्मत देखकर सड़क पर चल रहे लोगों ने भी उनका साथ दिया. इसके बाद आरोपी अनस और यूसुफ को पुलिस के हवाले कर दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.