बिजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सड़क निर्माण में लगे चार वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया, जबकि सड़क बनवा रहे ठेकेदार को पहले अगवा किया फिर हत्या कर उसी सड़क पर फेंक दिया. बिजापुर जिले में तुमनार से कोइटपाल के बीच सड़क निर्माण चल रहा था. पिछले कुछ दिनों से बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली काफी सक्रिय हैं. 13 मार्च को नक्सलियों ने बड़ा आईडी ब्लास्ट किया था जिसमे सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए थे.

बता दें कि जिस सड़क पर नक्सलियों ने हमला किया है वो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई जा रही थी.



नक्सलियों ने इसी सड़क ठेकेदार की धारदार हथियार से हत्या की और उसे निर्माणाधीन सड़क पर फेंक दिया. बताया जा रहा है कि ठेकेदार कुरूद का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी दो जेसीबी और दो अजाक्स मशीन में आग ला दी.