खूंटी/मेदिनीनगर (झारखंड): खूंटी जिले में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के संदिग्ध माओवादियों ने एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. सुरक्षा बलों और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के बीच पलामू जिले में मुठभेड़ हुआ. माओवादियों ने विजयगिरी पहाड़ी में नक्सल विरोधी अभियान पर आए सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई. यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित पलामू जिले के नौदीहाबाजार पुलिस स्टेशन के अंदर आता है.


पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि सुरक्षा बलों को अपनी ओर बढ़ते हुए देखकर माओवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की तरफ से होने वाली कार्रवाई को देखते हुए नक्सली घटनास्थल से फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद नक्सलियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया लेकिन यह बेनतीजा रहा.


इसी बीच खूंटी जिले से मिली ख़बर के मुताबिक पीएलएफआई के सदस्यों ने गोली मारकर एक मुखिया की हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने घटना की जांच के लिए गांव का दौरा किया.