लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मार्टिना गुप्ता मर्डर केस ऑनर किलिंग का केस बन गया है. इस मामले में पुलिस ने पिता राकेश बाबू समेत मार्टिना के दोनों भाईयों दीपक और यश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि पिता और भाइयों ने इज्जत की खातिर मार्टिना की हत्या की थी.
बताया यह भी जा रहा है कि एक करीबी रिश्तेदार से मार्टिना गुप्ता के रिश्ते को लेकर पिता और भाई नाराज़ थे. जिसके बाद उसकी मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इन लोगों के अलावा परिवार की महिलाओं समेत अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है.
आपको बता दें कि मार्टिना गुप्ता की मौत को पहले आत्महत्या बताने की कोशिश की गई थी. बता दें कि मार्टिना के पिता राकेश बाबू के खिलाफ उन्हीं की पत्नी मालती ने मामला दर्ज कराया था.
बताया जा रहा है कि मार्टिना गुप्ता की उनके किसी रिश्तेदार नजदीकियां बढ़ती जा रही थी. ये बात न तो पिता को और न ही भाइयों को पसंद थी. यह लोग मार्टिना की जल्द से जल्द शादी भी करना चाहते थे लेकिन मार्टिना ने शादी से इनकार कर दिया था. जिसके बाद पिता ने गुस्से में आकर बेटी मार्टिना को पांच गोली मारकर हत्या कर दी.
यूपी के चर्चित मार्टिना गुप्ता हत्याकांड में पिता और दोनों भाई गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Nov 2017 05:50 PM (IST)
मार्टिना गुप्ता की मौत को पहले आत्महत्या बताने की कोशिश की गई थी. बता दें कि मार्टिना के पिता राकेश बाबू के खिलाफ उन्हीं की पत्नी मालती ने मामला दर्ज कराया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -