नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुए खूनी जवाहरबाग कांड के मास्टरमाइन्ड विवेक यादव को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यादव जबाहर बाग कांड के सरगना राम वृक्ष यादव का बेटा है. इस घटना में जिले से एसपी-एसएचओ सहित कुल 29 लोगों की मौत हो गई थी. कथित तौर पर मरने वालों में राम वृक्ष यादव भी शामिल था.
सोशल मीडिया का ‘बहुत प्रभावी ढंग से’ इस्तेमाल कर रहे हैं आतंकी: राहील शरीफ
आरोपी चंदन सिंह बोस को यूपी के बस्ती से गिरफ्तार किया गया था
इससे पहले मथुरा हिंसा कांड में अहम भूमिका निभाने वाला आरोपी चंदन सिंह बोस को यूपी के बस्ती से गिरफ्तार किया गया था. चंदन बोस को मथुरा कांड के मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव का करीबी और शार्प शूटर बताया गया था. चन्दन की गिरफ़्तारी से कई रहस्यों के खुलासे की उम्मीद जताई गई थी.
निर्भया कांड : फांसी की सजा पा चुके दरिंदों को लग रहा है 'डर', बदली गई 'कालकोठरी'
250 एकड़ से बड़े जवाहर बाग इलाके पर अतिक्रमण कर रखा था
चंदन बोस हिंसा के बाद से ही फरार था. रामवृक्ष यादव और उसके तीन हजार समर्थकों ने 250 एकड़ से बड़े जवाहर बाग इलाके पर अतिक्रमण कर रखा था. अतिक्रमण हटाने को लेकर ही 2 जून को हिंसा हुई थी.
कानपुर रेल दुर्घटना महज एक हादसा थी या साजिश ? जल्द खुलेगा राज
एसएसपी मुकुल द्विवेदी और एसएचओ संतोष यादव की मौत हो गई थी
इस हिंसा में मथुरा के एसएसपी मुकुल द्विवेदी और एसएचओ संतोष यादव की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि चंदन बोस की गोली से ही एसएचओ संतोष यादव की हत्या हुई थी.
शादी के लिए नहीं भरी हामी तो लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड पर फेंका तेजाब !
मथुरा में हुई हिंसा में दो पुलिसवालों समेत कुल 29 लोग मारे गए थे
मथुरा में हुई हिंसा में दो पुलिसवालों समेत कुल 29 लोग मारे गए थे. मथुरा कांड पर जमकर राजनीति भी हुई थी. बीजेपी ने मथुरा हिंसा में समाजवादी पार्टी के नेता औऱ यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव पर इन्हें संरक्षण देने का आरोप लगाया था.