मथुरा: योगी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र के गांव भरतिया का है, जहां डीएलसी इंटर कॉलेज की नौवीं क्लास की एक छात्रा ने स्कूल के प्रबंधक और टीचर पर अपहरण कर दुराचार करने का आरोप लगाया है. भरतिया गांव हाथरस और मथुरा जिले के बॉर्डर का गांव है. इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. छात्रा के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पैसे लेकर उसे थाने से ही छोड़ दिया.
डीएलसी इंटर कॉलेज के अध्यापक धीरज और प्रबंधक लाखन सिंह पर छात्रा के साथ दुराचार करने का आरोप है. पीड़िता के परिवारवालों ने बताया कि चार दिन पहले गांव के बाहर से ही छात्रा का अपहरण किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा और एक आरोपी को सादाबाद से बरामद किया था. लेकिन कुछ लेनदेन करने के बाद आरोपी अध्यापक धीरज को पुलिस ने थाने से ही छोड़ दिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि वे अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रहे हैं.
एसपी(ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ पीड़िता के बयानों के बाद कार्रवाई की जाएगी. हालांकि एसपी ने आरोपी धीरज को थाने से छोड़े जाने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया और सवाल को आसानी से टाल गए. उन्होंने कहा कि यह बात मेरे संज्ञान में नहीं है. हालांकि आरोपी को थाने से छोड़कर पुलिस सवालों के घेरे में है.