लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में बंद मकान में पति पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों शवों में से बदबू उठ रही थी. दोनों शव बंद घर के अंदर ही बिस्तर पर पड़े मिले थे. सूचना मिलने पर आननफानन में पुलिस मौके पर पहुँची और दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच में जुट गई है.
सलीम और इकरा उर्फ़ भोली किराये के मकान में रहते थे
दरअसल , श्याम नगर में सलीम और इकरा उर्फ़ भोली किराये के मकान में रहते थे. दोनों कुछ दिन पहले ही यहां किराये पर रहने के लिए आये थे. रात में जब पड़ोस के बच्चे मकान के पास खेल रहे थे कि वहां तेज़ दुर्गंध आने लगी. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई.
पुलिस ने कमरा खोला तो बिस्तर पर दोनों के शव पड़े मिले
लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला तो बिस्तर पर दोनों के शव पड़े मिले. दोनों शव एक दूसरे के ऊपर पड़े मिले. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई. शव इतने सड़ चुके थे कि उनमें से तेज दुर्गंध उठ रही थी. लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले ही किराए पर रहने आए थे और 5 माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी.
पहले भोली की शादी हापुड़ निवासी समीर के साथ हुई थी
वहीं कमरे की दीवारों पर खून के छींटे मिले हैं. सूत्रों के अनुसार भोली की ये दूसरी शादी थी. 10 साल पहले भोली की शादी हापुड़ निवासी समीर के साथ हुई थी. लेकिन, शादी के तीन साल बाद ही समीर की हत्या हो गयी थी. जिसका शक भोली पर ही किया गया था. 5 महीने पहले ही भोली ने ये दूसरी शादी की थी.