मेरठ: फर्जी पेट्रोल पंप खोलकर बेच रहे थे नकली डीजल-पेट्रोल, एडीएम सिटी ने मारा छापा
अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही पेट्रोल पंप का मालिक अलीगढ़ निवासी गौरव कुमार और मैनेजर अंकुर कुमार मौके से फरार हो गए.अधिकारियों ने जमीन में दबे दो टैंकरों से डीजल और पेट्रोल के नमूने लेकर जांच कराई तो डीजल और पेट्रोल के स्थान पर सॉल्वेंट जैसा कोई तरल पदार्थ पाया गया.
मेरठ: बिना अनुमति खोले गए एक फर्जी पेट्रोल पंप पर छापा मारते हुए एडीएम सिटी ने नकली पेट्रोल और डीजल बेचे जाने के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. कंकरखेड़ा क्षेत्र में मारे गए छापे के दौरान पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी और संचालक के दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.
दरअसल, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में भोला रोड स्थित पठानपुरा गांव में तीन दिन पहले ही बायोटेक डीजल पेट्रोल पंप का उद्घाटन हुआ था. क्षेत्रीय ग्रामीणों ने यहां बिकने वाले डीजल और पेट्रोल की गुणवत्ता खराब बताते हुए एडीएम सिटी से मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद मंगलवार को एडीएम सिटी अजय तिवारी ने दल-बल के साथ पेट्रोल पंप पर छापेमारी की.
बताया जाता है कि अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही पेट्रोल पंप का मालिक अलीगढ़ निवासी गौरव कुमार और मैनेजर अंकुर कुमार मौके से फरार हो गए. उधर, पेट्रोल पंप पर किसी कंपनी का बोर्ड ना लगा देख एडीएम सिटी ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से पंप की अनुमति से संबंधित कागजात मांगे, तो वह कुछ नहीं दिखा सके.
अधिकारियों ने जमीन में दबे दो टैंकरों से डीजल और पेट्रोल के नमूने लेकर जांच कराई तो डीजल और पेट्रोल के स्थान पर सॉल्वेंट जैसा कोई तरल पदार्थ पाया गया. बिना अनुमति चल रहे पेट्रोल पंप और वहां बिक रहे नकली तेल का खुलासा होते ही अधिकारी भी हैरान रह गए. एडीएम सिटी ने जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज सिंह को मौके पर तलब करते हुए पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. वहीं, मौके से पेट्रोल पंप के कर्मचारी कपिल और संचालक के दोस्त गुड्डू को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली हिंसा मामला: प्रेग्नेंट जामिया छात्रा सफूरा ज़रगर को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली ज़मानत