मेरठः दो दिन पहले मवाना के मटौरा गांव में एसबीआई की कैश वैन लूटने का प्रयास करने वाले 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है. बदमाशों का तीसरा साथी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
इंस्पेक्टर मवाना सतीश कुमार ने बताया कि एसओजी प्रभारी तपेश्वर सागर की सूचना के बाद पुलिस ने घटना में शामिल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश मटौरा निवासी अंकुर को गिरफ्तार किया था. अंकुर से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके अन्य दो साथियों की तलाश में मवाना-हस्तिनापुर गंग नहर के पास जाल बिछा दिया.
इसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों को रोका गया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेत में घुस गए. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए मुरादनगर के सुराना निवासी सचिन उर्फ टीटू को पैर में गोली मारकर धर दबोचा. हालांकि इस दौरान उसका दूसरा साथी योगेंद्र उर्फ मोनू मौके से फरार हो गया.
घायल बदमाश के पास से पुलिस को एक कंट्री मेड पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. एसओजी प्रभारी तपेश्वर सागर ने बताया कि घायल बदमाश सचिन पर भी 25 हजार का इनाम घोषित था. सचिन हत्या के एक मामले में जेल भी जा चुका है. बदमाशों के फरार साथी योगेंद्र की तलाश की जा रही है.
मेरठः बैंक की कैश वैन लूटने की कोशिश करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो गिरफ्तार
सुधीर चौहान
Updated at:
28 May 2020 09:05 PM (IST)
आरोपियों ने मवाना गांव में एसबीआई की कैश वैन को लूटने की कोशिश की थी. गिरफ्तार आरोपियों का एक साथी अभी भी फरार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -