लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की देहली गेट थाना पुलिस ने मंगलवार को यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाएं बसों और ई-रिक्शा में सवारियों के साथ लूटपाट और ठगी की घटनाओं को अंजाम देती थीं. गौरतलब है कि दिल्ली में भी मेट्रो में महिला गिरोहों का आतंक है जो यात्रियों को निशाना बनाते हैं.


यह भी पढ़ें : इलाहाबाद : शादीशुदा वकील की 'इश्कबाजी', प्रेमिका ही निकली कातिल


जेवरात और हजारों की नकदी सहित आधा दर्जन मोबाइल बरामद


मेरठ पुलिस ने महिलाओं से सोने चांदी के जेवरात और हजारों की नकदी सहित आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं. शहरी क्षेत्र में आए दिन चलती बस और ई-रिक्शा में सवारियों के साथ लूट और ठगी की वारदातें सामने आ रही थीं. शिकायतों के आधार पर एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में बस और ई-रिक्शा में सवारी बनकर निगरानी के निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें : 10 साल की पीड़ित ने कोर्ट में स्केच बना पेश किया रेप का सबूत, जज ने सुनाई सज़ा


दोनों महिलाएं अलीगढ़ की रहने वाली हैं, बस और ई-रिक्शा में वारदातें


जिसके बाद देहली गेट थाना पुलिस ने दो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया. सिटी एसपी ने बताया, "पकड़ी गई दोनों महिलाएं अलीगढ़ की रहने वाली हैं. जो परतापुर इलाके में रहकर वारदातों को आंजाम दे रही थीं. दोनों महिलाएं बस और ई-रिक्शा में सवारी बनकर बच्चे को साथ लेकर बैठ जाती, जिसके बाद मौका लगते ही सामान चुराकर कहीं भी उतर जाती थीं."