नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के हैदरपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने मोमोज की दुकान पर बैठे बच्चे पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया. आश्चर्य़ की बात है कि वह सिर्फ इसलिए इतना नाराज हो गया क्योंकि उसे मोमोज नहीं मिले. साथ ही इस घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. वहां काफी भीड़ थी लेकिन किसी ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश नहीं की. इस बीच खौलते तेल का शिकार बच्चा अब खतरे से बाहर बताया गया है.


इस मामले की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों आदि से पूछताछ भी जा रही है. शालीमार बाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि मोमोज दुकानदार किसी काम से दुकान से दूर गया हुआ था. इस दौरान उसका 12 साल का भतीजा दुकान संभाल रहा था. एक युवक वहां पहुंचा और मोमोज की मांग की. बच्चे ने कहा कि वह सिर्फ दुकान देखने के लिए बैठाया गया है उसका चाचा आएगा तो ही मोमोज मिल पाएंगे.


यह बात सुनकर आरोपी युवक आग बबूला हो गया. उसने बच्चे के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. इसी दौरान दुकान पर कढ़ाई में खौलते तेल को उसने बच्चे पर उढेल दिया. बालक के शरीर पर तेल गिरा और वह चीखने लगा. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. किसी ने उसे पकड़ने की कोशिश तक नहीं की. इस बीच बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. पुलिस अब आरोपी की पहचान स्थापित कर रही है. लोगों से पूछताछ कर उसके हुलिए की जानकारी ली जा रही है.


यह भी पढ़ें: 


रिसर्च स्कॉलर की हत्या का राज खुला, दोस्त ने ही मारा था


तमिलनाडु: पैसा नहीं चुरा पाए तो चार चोरों ने उखाड़ ली पूरी ATM मशीन