दोस्ती से किया इनकार तो कर दी नाबालिग लड़की की हत्या, पकड़ा गया
एनसीआर से सटे ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला सिर्फ इतना था कि 16 साल की नाबालिग ने उसे दोस्ती करने से मना कर दिया था. हत्या के पहले वैलेंटाइन वीक के दौरान प्रपोज-डे पर उसने दोस्ती के लिए पूछा था
![दोस्ती से किया इनकार तो कर दी नाबालिग लड़की की हत्या, पकड़ा गया Minor girl killed by youth as she refused his friendship proposal दोस्ती से किया इनकार तो कर दी नाबालिग लड़की की हत्या, पकड़ा गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/27005638/murder.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एनसीआर से सटे ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला सिर्फ इतना था कि 16 साल की नाबालिग ने उसे दोस्ती करने से मना कर दिया था. हत्या के पहले वैलेंटाइन वीक के दौरान प्रपोज-डे पर उसने दोस्ती के लिए पूछा था.
इससे पहले पुलिस को युवती का शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि उसकी गले की हड्डी टूटी हुई है. परिजनों ने एक अन्य व्यक्ति पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. जबकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है. जिसकी भी भूमिका होगी वह कानून की जद में होगा.
इससे पहले लड़की का भाई अपने पूरे परिवार के साथ ग्रेटर नोए़डा के सूरजपुर इलाके में रहता था. उसके काम पर जाने के बाद दो नाबालिग बहने घर पर रह जाती थीं. घटना के दिन दोनों बहने छत पर कपड़े सुखाने के लिए गईं थी. छोटी बहन की उम्र करीब 11 साल की है.
इसके बाद बड़ी बहन छत पर ही रह गई जबकि छोटी बहन कमरे में आकर सो गई. जब शाम 6 बजे दोबारा वह छत पर गई तो पाया कि उसकी बहन नीचे पड़ी हुई है. उसकी सूचना पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई. पाया गया कि युवती की मौत हो चुकी है.
पुलिस ने फिर मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी फूटेज खंगालने और कुछ पूछताछ के बाद एक पड़ोसी को हिरासत में ले लिया गया. उससे पूछताछ के बाद यह साफ हुआ कि उसने हत्या नहीं की है. हालांकि लड़की से दोस्ती की बात उसने जरूर कबूली थी.
इसके बाद पुलिस ने और गहन जांच की और फिर असली आरोपी का सबूत उन्हें मिल गया. सीसीटीवी के जरिए पुलिस असली आरोपी तक पहुंच पाई. पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद यही मामला सामने आया कि दोस्ती से इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:
यू ट्यूब वीडियो देखकर ट्यूशन टीचर ने लगा दिया 'दिमाग तेज' करने वाला इंजेक्शन, पुलिस भी हैरान
CM अरविंद केजरीवाल की बेटी से ठगी के आरोप में 3 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)