Jaunpur Firing: ऑफिस में घुसकर पत्रकार को मारी गोली, BJP जिलाध्यक्ष के भाई समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज
Jaunpur: पुलिस के मुताबिक पत्रकार ने कुछ दिन पहले AIBM राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी और उनके परिवार के साथ BJP जिलाध्यक्ष के भाई की मारपीट की खबर छापी थी. इसको लेकर भाई उन पर दबाव बना रहा था.
![Jaunpur Firing: ऑफिस में घुसकर पत्रकार को मारी गोली, BJP जिलाध्यक्ष के भाई समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज Miscreants shot journalist devendra khare after entering office in jaunpur case filed against BJP district president brother Jaunpur Firing: ऑफिस में घुसकर पत्रकार को मारी गोली, BJP जिलाध्यक्ष के भाई समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/aa6b33fba005d160dc61817d3cdfbd001677504141275398_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaunpur: यूपी के जौनपुर में रविवार (26 फरवरी) की देर शाम को एक पत्रकार के ऑफिस में घुसकर उस पर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में पत्रकार की हथेली और पेट में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में पत्रकार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले में भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज के छोटे भाई ऋतुराज सिंह उर्फ छोटू समेत तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि घायल पत्रकार का नाम देवेंद्र खरे है, जो न्यूज वन इंडिया चैनल के पत्रकार हैं.
जानें पूरा मामला
बीते रविवार की देर शाम करीब 07:00 बजे के आसपास लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर बालू मंडी स्थित अपने ऑफिस में पत्रकार देवेंद्र खरे दोस्तों के साथ बैठे हुए थे. इस दौरान बाइक से आए दो बदमाश ऑफिस के भीतर घुस गए और फायरिंग करने लगे. बदमाशों की एक गोली देवेंद्र के मोबाइल पर टकराई और सीधा उनके पेट और दाईं हथेली में लगी. इसके बाद वो घायल हो गए. आनन-फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
In UP's Jaunpur, journalist Devendra Khare was shot at by unidentified bike borne assailants. An FIR u/s 307, 506, 120-B has been registered against Rituraj Singh, brother of BJP district president and two others. (1/2) pic.twitter.com/VswglbQpwr
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) February 27, 2023
खबर छापने को लेकर हुआ हमला
पुलिस में दी गई तहरीर के मुताबिक, देवेंद्र खरे के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है क्योंकि, कुछ दिन पहले उन्होंने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी और उनके परिवार से भाजपा जिलाध्यक्ष के छोटे भाई ऋतुराज सिंह की मारपीट की खबर छापी थी, जिसको लेकर ऋतुराज उन पर दबाव बना रहा था. देवेंद्र खरे पर इसका फर्क न पड़ने पर ऋतुराज ने नाराजगी जताई और गोली मार दी.
इन धाराओं में केस दर्ज
पीड़ित पत्रकार देवेंद्र खरे की तहरीर के बाद लाइन बाजार थाने में भाजपा जिलाध्यक्ष भाई ऋतुराज सिंह समेत 3 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 506 और 120-बी के तहत केस दर्ज हुआ है. आगे की छानबीन को लेकर पुलिस जुटी है. उधर, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने इस मामले में कहा कि यह विरोधियों की साजिश है. राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनके भाई को फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Unnao Murder: यूपी में नाबालिग से रेप कर गाड़ी से कुचलने के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)